बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग: मोदी-नीतीश ने मतदाताओं से किया ये आग्रह

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान जारी हैै, इस मौके पर PM मोदी व CM नीतीश ने लोगां से वोट के लिए एवं लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग: मोदी-नीतीश ने मतदाताओं से किया ये आग्रह
बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग: मोदी-नीतीश ने मतदाताओं से किया ये आग्रहPriyanak Sahu -RE

बिहार, भारत। महामारी कोरोना काल के बीच आज 28 अक्‍टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर लोगों से मतदान करने की अपील की है।

पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें :

बिहार में अलग-अलग जगहों पर सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं। जानकारी के अनुसार, साढ़े 9 बजे तक 7.17% मतदान हुआ है।

PM का मतदाताओं से मेरा आग्रह :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा- बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान।

वोटरों से नीतीश कुमार की अपील :

इसके अलावा बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर कहा- लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है। यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकालिए। आपका एक वोट बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बना सकता है।

तेजस्वी यादव ने भी की वोटिंग की अपील :

इसके अलावा बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग की अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ''आज प्रथम चरण के मतदान के दिन बिहारवासियों के बेहतर भविष्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी, विकास और नए दौर में नए बिहार के निर्माण के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और महागठबंधन के साथ बदलाव के सहभागी बनें।''

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट में लिखा- इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएँ। #आज_बदलेगा_बिहार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com