CDS Bipin Rawat
CDS Bipin RawatSocial Media

जनरल बिपिन रावत संभालेंगे भारत के पहले CDS पद की जिम्‍मेदारी

आर्मी चीफ बिपिन रावत को भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त कर दिया है, सामाजिक न्याय मंत्री कृष्णपाल गुर्जन के मुताबिक बिपिन रावत इस पद पर नियुक्त हुए हैं।

राज एक्‍सप्रेस। देश में CDS पद पर नियुक्ति के लिए बिपिन रावत का नाम काफी जोरों से चर्चा में था और आज केंद्र सरकार ने आर्मी चीफ बिपिन रावत को भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त कर दिया है, सामाजिक न्याय मंत्री कृष्णपाल गुर्जन के मुताबिक बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) इस पद पर नियुक्त हुए हैं।

केंद्रीय मंत्री व उत्तराखंड के CM ने दी बधाई :

सीडीएस, रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत बनाए जाने वाले नए विभाग, डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स के प्रमुख (सेक्रेटरी) होंगे, केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बिपिन रावत को सीडीएस बनने पर बधाई दी है।

CDS पद पर कब तक रहेंगे रावत :

बिपिन रावत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के इस पद पर उनका कार्यकाल तीन साल का होगा, वह इस पद पर 65 साल की उम्र तक बने रहेंगे।

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्मे रावत 16 दिसंबर 1978 में गोरखा राइफल्स की फिफ्थ बटालियन में शामिल हुए, यहीं उनके पिता की यूनिट भी थी। दिसंबर 2016 में भारत सरकार ने जनरल बिपिन रावत से वरिष्ठ दो अफसरों लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीन बक्शी और लेफ्टिनेंट जनरल पीएम हारिज को दरकिनार कर भारतीय सेना प्रमुख बना दिया। जनरल बिपिन रावत गोरखा ब्रिगेड से निकलने वाले 5वें अफसर हैं जो भारतीय सेना प्रमुख बनें।

रावत का परिवार कई पीढ़ियों से भारतीय सेना में सेवाएं दे रहा है। उनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत थे, जो कई सालों तक भारतीय सेना का हिस्सा रहे। जनरल बिपिन रावत इंडियन मिलिट्री एकेडमी और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में पढ़ चुके हैं। इन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी से डिफेंस सर्विसेज में एमफिल की है।

CDS के लिए बिपिन रावत के नाम पर चर्चा :

बता दें कि, भारतीय सेना प्रमुख पद से जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को अपने भाषण के दौरान इस पद का ऐलान किया था, तभी से चर्चा चल रही थी कि इस पद पर बिपिन रावत की नियुक्ति होगी। इसके अलावा PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 दिसंबर को CDS पोस्ट और इसके चार्टर एवं ड्यूटीज को मंजूरी दे दी थी।

अब कौन होंगे नए आर्मी चीफ?

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत मंगलवार को रिटायर हो रहे हैं, अब इस पर की जिम्‍मेदारी व नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे होंगे, मंगलवार से ही वह इस पद की कमान संभालेंगे, अभी तक वह उप-सेनाप्रमुख की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com