अब ये नेता संभालेंगे BJP की पावरफुल कुर्सी

बीजेपी की पावरफुल कुर्सी यानी नए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष की कमान अब जेपी नड्डा के हाथ में है, अमित शाह के इस पद की जिम्‍मेदारी जेपी नड्डा संभालेंगे।
JP Nadda
JP NaddaSocial Media

हाइलाइट्स :

  • सर्वसहमति से नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम तय

  • बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जेपी नड्डा

  • अमित शाह के बाद अब BJP की पावरफुल कुर्सी जेपी नड्डा के हाथ

  • भाजपा के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जेपी नड्डा

राज एक्‍सप्रेस। सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज अर्थात 20 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कर इस पावरफल कुर्सी पर किसे बैठाना है, यह तय कर लिया है। दरअसल, बीजेपी के नए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष की कमान जगत प्रकाश नड्डा (59) के हाथ में है, अब अमित शाह के इस पद की जिम्‍मेदारी जेपी नड्डा संभालेंगे।

भाजपा के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष :

सर्वसहमति से भाजपा के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए जगत प्रकाश नड्डा का नाम तय हुआ है, जिन्‍हें सब जेपी नड्डा नाम से भी जानते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी मुख्यालय में जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे, साथ ही वे यहां कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।

अमित शाह का बीजेपी अध्यक्ष का कार्यकाल खत्‍म :

राजनीतिक पार्टियों में एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के तहत ही अपने पद की जिम्‍मेदारी निभाता है, लेकिन लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान बीजेपी अध्यक्ष रहे अमित शाह को केन्द्रीय गृह मंत्री पद के लिए चुना गया और तभी से वह इन दो पदों की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे। जेपी नड्डा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही अमित शाह का अध्यक्ष के तौर पर साढ़े पांच साल का कार्यकाल ख़त्म हो गया है।

भाजपा नेताओं ने की जेपी नड्डा की तारीफ :

भाजपा नेताओं ने सोमवार को जेपी नड्डा की ‘सादगी’ की तारीफ करते हुए विश्वास जताया कि, उनके विशाल संगठनात्मक अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा और उनके नेतृत्व में पार्टी अच्छा काम करेगी। वहीं, केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, वह हमेशा एक ‘प्रेरक’ कार्यकर्ता रहे हैं।

अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी संगठन मजबूत स्थिति में है और नड्डा भविष्य में भाजपा के लिए और अधिक सफलता सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

नामांकन पत्र किया था दाखिल :

बता दें कि, चुनाव प्रक्रिया के तहत पार्टी मुख्यालय में इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया।अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी समेत कई केन्द्रीय मंत्रियों के अलावा मुख्यमंत्रियों तथा उपमुख्यमंत्रियों व भाजपा की राज्य इकाइयों के वरिष्ठ नेताओं द्वारा जेपी नड्डा की उम्मीदवारी के समर्थन में नामांकन पत्र दाखिल किया था, सामने कोई अन्य उम्मीदवार नहीं आने पर उन्हें अध्यक्ष बनाया गया।

जानें कौन हैं जेपी नड्‌डा?

  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले जेपी नड्‌डा वर्ष 2012 से हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद और बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सचिव भी हैं।

  • वहीं, वर्ष 2019 में जून में उन्‍हें कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया था।

  • इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, जिसमें से भाजपा ने 80 सीटों में से 62 सीटों से जीत हासिल की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com