आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति के लिए भाजपा अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह ने इन 4 राज्यों में इन बड़ें नेताओं को चुनाव प्रभारी व सह-प्रभारी बनाएं जाने की घोषण की हैं।
राज एक्सप्रेस। लोकसभा चुनाव 2019 में रिकॉर्ड तोड़ सीटों से विजय रथ पर सवार हुई भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब इन चार राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति में जुट चुकी हैं। जी हां भाजपा ने अभी से ही अपनी कमर कसते हुए इन राज्यों के चुनाव में भारी बहुमत हासिल करने की तैयारी शुरू कर दी हैं। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा ने अपने इन बड़े नेताओं को भी ये अहम जिम्मेदारीयां सौंप दी हैं। दरअसल 9 अगस्त को ही भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पार्टी के इन नेताओं के नामों की घोषणा कर चुनाव प्रभारी व सह-प्रभारी नियुक्त कर दिया हैं। तो आइये सबसे पहले तो हम यहां ये जान लेते है कि, विधानसभा चुनाव कहां-कहां होने वाले हैं।
इन 4 राज्यों में होंगे चुनाव :
दिल्ली
हरियाणा
महाराष्ट्र
झारखंड