PM आवास पर सोशल डिस्टेंस मैंटेन करते हुए कैबिनेट की अहम बैठक

महामारी कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए केंद्र सरकार लगातार एक्शन में है, आज PM आवास पर मोदी कैबिनेट की बैठक हुई, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्‍यान रखा गया व सरकार ने बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया।
Cabinet Meeting On Prime Minister Residence
Cabinet Meeting On Prime Minister ResidenceSocial Media

हाइलाइट्स :

  • कोरोना महामारी की जंग पर सरकार का पूरा फोकस

  • प्रधानमंत्री आवास पर आज मोदी कैबिनेट की अहम बैठक

  • बैठक में कोरोना मसले व जरूरी सेवाओं पर मंथन

  • सभी मंत्री बैठक में 1-1 मीटर की दूरी पर बैठे आए नजर

राज एक्‍सप्रेस। यहां पूरे देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर पूरा देश 3 हफ्ते यानी 21 दिन तक लॉकडाउन है। वैसे कोराना से जंग लड़ने के लिए केंद्र सरकार भी लगातार एक्शन में है, तो वहीं आवश्‍यक गतिविधियां जारी हैं। आज बुधवार को मोदी कैबिनेट की अहम बैठक हुई, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन का भी पूरा ध्‍यान रखा गया और सभी मंत्री करीब एक-एक मीटर की दूरी पर बैठे नजर आए।

प्रधानमंत्री आवास पर बैठक :

कोरोना वायरस महामारी से बचने और उसके रोकथाम के लिए दुनियाभर के एक्सपर्ट्स लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दे रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की बीमारी एक-दूसरे में ना जा सके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसेे फॉलो कर रहे हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई और कोरोना मसले व जरूरी सेवाओं पर मंथन किया गया।

कोरोना पर सरकार का पूरा फोकस :

कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार का पूरा फोकस कोरोना महामारी से लड़ाई पर ही रहेगा, वैसे हर बार जब भी कैबिनेट की बैठक होती है, तब सभी मंत्री आमतौर पर राउंड टेबल में बैठते हैं, लेकिन इस बार कोरोना के प्रभाव के चलते कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों की कुर्सी 1-1 मीटर की दूरी पर नजर आईं।

बड़े राहत पैकेज का ऐलान :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मोदी सरकार ने बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है। दरअसल सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को कम दाम पर राशन उपलब्ध कराने का फैसला किया, जिसपर 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, केंद्र यह रकम 3 महीने के लिए राज्यों को एडवांस में देगी।

  • सरकार 80 करोड़ लोगों को 27 रुपये प्रति किलो वाला गेहूं मात्र 2 रुपये प्रति किलो में देगी।

  • 37 रुपये प्रति किलो वाला चावल 3 रुपये प्रति किलो में देगी।

  • कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाकर रखें, किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट पर सारी जानकारी लेते रहें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com