अखिलेश यादव ने की CBI जांच की मांग
अखिलेश यादव ने की CBI जांच की मांगSocial Media

ट्रांसफर पोस्टिंग और नमामि गंगे योजना में हुए भ्रष्टाचार की जाँच CBI से हो : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार में हाल ही में विभिन्न विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग और नमामि गंगे योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से होनी चाहिए।

राज एक्सप्रेस। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) में हाल ही में विभिन्न विभागों में ट्रांसफर पोस्टिंग (Transfer Posting) और नमामि गंगे योजना (Namami Gange Yojana) में हुए भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई (CBI) से होनी चाहिए। भाजपा सरकार और बीजेपी के लोग महंगाई के लिए जिम्मेदार है। भाजपाई कृत्रिम बारिश करवाने की बात कह रहे थे क्या बारिश हुई? विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों के ट्यूबवेल का बिजली बिल माफ करने का वादा किया था क्या उन्होने अपना वादा निभाया ? पीडब्ल्यूडी विभाग में जो करप्शन हुआ उसमें मंत्री जिम्मेदार है। समाजवादी पार्टी सदन में इन मुद्दों को उठाएगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि जन्माष्टमी (Janmashtami) के ठीक एक महीने पहले ही भाजपा सरकार (BJP Government) ने दूध, दही, छांछ पर जीएसटी (GST) लगाकर जो चोट कृष्णभक्तों को दी है, उससे आहत होकर हर एक भोला कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि क्या अब दूध-दही से जुड़े लोकोक्ति मुहावरों पर भी जीएसटी देना पड़ेगा? दूध, दही पर टैक्स लगा रहे तो गोबर पर क्यों नहीं? कभी-कभी बीजेपी के लोग दूसरे लोगों से सवाल करवाते हैं। मंत्री खुद कह रहे हमें अपमानित होना पड़ रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी। समाजवादी पार्टी गांव, कस्बे, मोहल्ले तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा सैफई मेडिकल कालेज में सड़कों पर पानी, गढ्ढे और कुत्ते दिखाई दिए। समाजवादी सरकार में मेडिकल कालेज बना इसलिए भाजपा सरकार बजट नहीं दे रही। नकल करना आसान है लेकिन उसके लिए बुद्धि चाहिए। टोह लेने के लिए डायरी पेन लेकर किसी को खड़ा कर दिया जाता है। भाजपा का कोई विजन नहीं है। उसकी नीति और नीयत में खोट है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co