मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी तथा नवजोत सिद्धू के बीच ज्यादातर मुद्दों पर बनी सहमति

पंजाब कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद उपजी उहापोह की स्थिति आज उस समय थम सी गई जब मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी तथा सिद्धू के बीच समझौता हो गया।
मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी तथा नवजोत सिद्धू के बीच ज्यादातर मुद्दों पर बनी सहमति
मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी तथा नवजोत सिद्धू के बीच ज्यादातर मुद्दों पर बनी सहमतिSocial Media

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद उपजी उहापोह की स्थिति आज उस समय थम सी गई जब मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी तथा सिद्धू के बीच समझौता हो गया। जिन मुद्दों को लेकर श्री सिद्धू ने पार्टी की प्रधानी से इस्तीफा दिया था उन्हीं मुद्दों पर आज अपराहन तीन बजे के बाद से करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक मेेंं श्री चन्नी तथा श्री सिद्धू के बीच सहमति हो गई। बैठक में चुनिंदा मंत्रियों,पार्टी के कार्यकारी प्रधान कुलजीत नागरा और पार्टी पर्यवेक्षक हरीश चौधरी, परगट सिंह ने भाग लिया।

सरकार में एक मंत्री ने गुरुवार शाम यूनीवार्ता को बताया कि दोनों के बीच मुद्दों पर सहमति हो गई है। इनमें डीजीपी और एजी को बदलने की बात शामिल है। इतना तय है कि श्री सिद्धू जिन बातों को लेकर नाराज थे उन पर चर्चा हुई सहमति बनी है। बैठक की पल पल की जानकारी कांग्रेस आलाकमान को दी जा रही थी।

बताया जा रहा है कि श्री सिद्धू के इस रवैये से आलाकमान सख्त नाराज था और उसने सिद्धू से बात तक नहीं की। आलाकमान ने ये मसले पंजाब नेतृत्व और मुख्यमंत्री को अपने स्तर पर निपटाने के निर्देश दिये थे और श्री सिद्धू को कड़ा संदेश दे दिया था कि यदि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस नहीं लिया तो किसी अन्य के नाम पर विचार हो सकता है। आलाकमान पार्टी की किरकिरी और उसके विश्वास को तोड़ने से नाराज है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पार्टी छोड़ने के ऐलान से वो दुखी है। ऐसे में सिद्धू के इस्तीफे ने आलाकमान को झकझोर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com