LJP में राजनीतिक विवाद हो सकता है तेज- चिराग पासवान का ऑडियो वायरल

बिहार में इन दिनों लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में पहले ही घमासान है और इसी बीच अब चिराग पासवान का एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल होने से राजनीतिक विवाद ओर तेज होने की संभावना है...
LJP में राजनीतिक विवाद हो सकता है तेज- चिराग पासवान का ऑडियो वायरल
LJP में राजनीतिक विवाद हो सकता है तेज- चिराग पासवान का ऑडियो वायरलSocial Media

बिहार, भारत। बिहार में इन दिनों लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में चाचा भतीजे के बीच चल रहा सियासी संघर्ष अभी खत्‍म भी नहीं हुआ था और इसी बीच अब चिराग पासवान का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिससे अब LJP में राजनीतिक विवाद और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

क्‍या है वायरल ऑडियो में :

बताया जा रहा है कि, जो ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा उसमें चिराग पासवान और छात्र LJP के पूर्व अध्यक्ष संजीव सरदार की आवाज है। इसमें कथित तौर पर चिराग पासवान अपने समर्थकों से अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के गुट के खिलाफ धरना-प्रदर्शन तेज करने को कह रहे हैं। पासवान किसी संजीव नाम के कार्यकर्ता से पटना के लोजपा कार्यालय में भीड़-भाड़ और प्रदर्शन करने का निर्देश दे रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो रिकॉर्डिंग में चिराग पासवान पटना में अपने किसी संजीव नामक कार्यकर्ता को कह रहे हैं कि, पटना में जो प्रदर्शन चल रहा है उसको ऐसे ही चलते रहने दो। इस पर संजीव ने कहा आप यहां (पटना) का टेंशन छोड़िए, पहले आप सिंबल लीजिए। इस पर चिराग कहते हैं कि, ''मैं यहां टेक्निकल और लीगल चीजों को देख रहा हूं, तुम वहां फ्रंट फुट पर ही रहना, कार्यालय वगैरह सब जगह प्रदर्शन होता रहे।'' फिर संजीव बोलते हैं कि, ''जब आप पटना आइएगा, तो दो दिन पहले बोलिएगा। यहां पर बिहार के सभी अंबेडकर हॉस्टल से लोगों को बुलाएंगे और एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक भीड़-भाड़ करेंगे।'' फिर चिराग संजीव को यह भी कहते हैं कि, ''कोई चीज की जरूरत हो तुम मुझसे कहना बाकी तुम लगे रहो।''

बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो रिकॉर्डिंग में जाे बातें सुनने को मिली है, वो ही बताई गई है, हालांकि इस ऑडियो की राज एक्‍सप्रेस सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co