CAB राज्यसभा से भी पास, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर बना देंगे 'कानून'

सदन में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ विपक्ष के नेताओं के हंगामे के बीच अमित शाह ने अपना जवाब प्रस्तुत कर, राज्यसभा से भी यह ऐतिहासिक बिल पास करा लिया है, जिसे भारत के इतिहास में मील का पत्‍थर कहा।
Rajya Sabha Passes Citizenship Amendment Bill 2019
Rajya Sabha Passes Citizenship Amendment Bill 2019Social Media

राज एक्‍सप्रेस। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में 'नागरिकता संशोधन बिल' पेश (Rajya Sabha Passes Citizenship Amendment Bill 2019) किया, जो पास हो गया है, हालांकि सदन में इस बिल की चर्चा के दौरान विपक्ष के नेताओं ने जमकर हंगामे बाजी की। साथ ही सदन के समक्ष अमित शाह अपने जवाब प्रस्तुत करते हुए राज्यसभा में भी यह ऐतिहासिक बिल की परीक्षा में पास हो गए और मोदी सरकार की बड़ी जीत हुई।

बिल पेश होने के पक्ष में आए कुल इतने वोट :

राज्यसभा में 'नागरिकता बिल पेश' की वोटिंग 125 वोट और विरोध में कुल 99 वोट ही पड़े हैं। 'नागरिकता विधेयक' को संसद के दोनों सदनों से पास हो जाने के बाद अब इस पर राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होंगे, इसके बाद से ही यह कानून बन जाएगा। लोकसभा में सोमवार को इस बिल को लेकर 14 घंटे तक बहस होने के बाद आखिरकार यह बिल भारी मतों से पास हो चुका था, बिल के पक्ष में 311 वोट और विपक्ष में 80 वोट पड़े थे।

PM ने वोट देने वाले सांसदों का जताया आभार :

राज्‍यसभा से जब यह ऐतिहासिक 'नागरिकता संशोधन बिल' पास हुआ, तो इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका स्‍वागत करते हुए इसे भारत के इतिहास में मील का पत्‍थर बताया। इतना ही नहीं PM नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- ''भारत के लिए और हमारे देश की करुणा और भाईचारे की भावना के लिए ये एक ऐतिहासिक दिन है। ख़ुश हूं कि, सीएबी 2019 राज्यसभा में पास हो गया है, बिल के पक्ष में वोट देने वाले सभी सांसदों का आभार। ये बिल बहुत सारे लोगों को वर्षों से चली आ रही उनकी यातना से निजात दिलाएगा।''

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इस बिल के बारे में क्‍या प्रतिक्रिया दी, यह जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- नागरिकता बिल पर बोले अमित शाह हालांकि, राज्यसभा में CAB को लेकर कपिल सिब्बल ने अमित शाह को जवाब भी दिया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com