CM Arvind Kejriwal With Family
CM Arvind Kejriwal With FamilySocial Media

दिल्‍ली में जंग जोरदार, क्‍या तीसरी बार बनेगी आप सरकार?

दिल्ली चुनाव 2020 का चुनावी माहौल काफी जोरो-शोरों से नजर आ रहा है, मतदान केंद्र पर बड़ी तादाद में लोग व वरिष्‍ठ नेता वोट डालने पहुंच रहे हैं, वहीं केजरीवाल ने अपनेे परिवार संग वोट डाला और यह बात कही..

राज एक्‍सप्रेस। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 की वोटिंग के लिए चुनावी माहौल काफी जोरो-शोरों से नजर आ रहा है, नई सरकार चुनने के लिए मतदान केंद्र पर बड़ी तादाद में लोग व वरिष्‍ठ नेता अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

परिवार के साथ केजरीवाल ने डाला वोट :

वहीं, नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ सिविल लाइन्स में स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला। इसके अलावा केजरीवाल ने वोट डालने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह भी कहा कि, ''मुझे पूरा विश्वास है तीसरी बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।''

दिल्‍ली में जंग जोरदार, क्‍या तीसरी बार बनेगी आप सरकार?

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 की जंग जोरदार है, क्‍योंकि इस बार मुख्य रूप से चुनाव मैदान में त्रिकोणीय मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस पार्टी के बीच है, अब इन तीनों पार्टियों में से कौन सी पार्टी बाजी मारेगी व किस पार्टी की नई सरकार बनेगी! यह 11 फरवरी के चुनाव नतीजे के बाद ही तय होगा कि, आखिरकार जनता ने किसे पार्टी को सत्‍ता में राज करने का मौका दिया है।

क्‍या तीसरी बार फिर बनेगी आप सरकार?

बता दें कि, अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से वर्ष 2013 और 2015 में दो बार चुनाव जीत चुके हैं, यह ऐसा तीसरा मौका है कि, वह फिर से इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं और उनके खिलाफ भाजपा ने सुनील यादव व कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को चुनाव मैदान में उतारा है। अब बात यह आती है कि, दिल्‍ली में आप की तीसरी सरकार फिर बनेगी, इसका फैसला 11 फरवरी को चुनाव आने के बाद ही पता चलेगा।

इन नेताओं ने डाला वोट :

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी ने निर्माण भवन में वोट डाला।

वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ राष्ट्रपति भवन में मौजूद राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में वोट डाला।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com