CM केजरीवाल
CM केजरीवालSocial Media

विपक्षी पार्टी और सबको मिलकर पंजाब को आगे बढ़ाना है, राजनीति नहीं करनी चाहिए: CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने किसी भी घटना पर विपक्षी दलों से राजनीति न करने की बात कही है।

दिल्ली, भारत। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की घटना को 6 दिन पूरे होने वाले है, लेकिन पंजाब पुलिस अब तक उनके हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। तो वहीं, सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने किसी भी घटना पर विपक्षी दलों से राजनीति न करने की बात कही है।

जो भी घटना हुई है उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा- मेरा मानना है कि जो भी घटना हुई है उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई, वो बेहद अफसोस की बात है। उसके लिए पंजाब CM कह चुके हैं कि पूरी कोशिश जारी है और विश्वास दिलाते हैं कि दोषियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे।

इसके पहले पटियाला हिंसा और मोहाली बॉम्ब ब्लास्ट की घटना हुई थी जिसमें 24 या 48 घंटों में उसे हल कर लिया गया था। अभी नई सरकार है तो वो पूरा प्रयास कर रही है। विपक्षी पार्टी और सबको मिलकर पंजाब को आगे बढ़ाना है, राजनीति नहीं करनी चाहिए: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

हालांकि, इससे पहले भी CM अरविंद केजरीवाल ने सिद्धू की हत्या के बाद शांति बनाए रखने की अपील की थी और ट्वीट किया था कि, ''मूसेवाला का कत्ल दुखद और चौंकाने वाला है। मैंने भगवंत मान से बात की है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।''

बता दें कि, 29 मई को कांग्रेस नेता और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर उनके पंजाब के गांव मानसा में अचानक हमला हो गया, इस हमले से मूसेवाला की जान चली गई। वह अपनी SUV से अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे, अचानक ही उनकी SUV पर गोलियां चलनी शुरू हो गई और कुछ ही देर में तो SUV से खून की धाराएं बहना शुरू हो गई। इसके बाद उन्हें और उनके सभी घायल दोस्तों को अस्पताल ले जाया गया तो जहां मूसेवाला को मृत घोषित कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com