
राज एक्सप्रेस। मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज रविवार सुबह मुंबई में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के आवास पर पहुंची। इससे पहले, ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे। अब इस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने प्रतिक्रिया दी है।
एकनाथ शिंदे ने कही यह बात:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, "राज्य के मंत्रिमंडल के गठन के लिए मंत्रालयों का आंवटन जल्द तय किया जाएगा। हम उपमुख्यमंत्री के साथ मिलकर राज्य के विकास पर काम कर रहे हैं।"
शिवसेना नेता संजय राउत के मुंबई आवास पर ED के छापे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, "इसकी जांच चल रही है। अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो वे डर क्यों रहे हैं? वह एक बड़े MVA नेता थे। किसी को हमारी पार्टी में इसलिए नहीं आना चाहिए क्योंकि उनको ED से डर लगता है।"
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि, "ED ने पहले भी जांच की थी। अगर ED केंद्र सरकार के डर से काम करता है तो सुप्रीम कोर्ट को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। ED अपना काम कर रहा है।"
बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धनशोधन के एक मामले में शिवसेना के नेता एवं सांसद संजय राउत के मुंबई स्थित आवास पर रविवार को छापा मारा। संजय राउत को मुंबई के एक 'चॉल' के पुनर्विकास और उनकी पत्नी एवं अन्य ‘सहयोगियों’ की संलिप्तता वाले संबंधित लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था।
संजय राउत ने ट्वीट कर कही यह बात:
वहीं, संजय राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि, उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राउत ने आज सुबह मराठी में ट्वीट करते हुए कहा, "महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी रहेगी।" ट्वीट में लिखा है, "झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत, मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा। अगर मैं मर भी जाऊं तो भी मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा, जय महाराष्ट्र।"
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।