हल्दिया में CM बनर्जी की चुनावी सभा- इन तेवरों के साथ PM मोदी पर बोला हमला
पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में आगमी चुनाव में बाजी मारकर सत्ता का सिंहासन अपने हाथ में लेने के लिए राजनीतिक पार्टियों अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए जोरदार प्रचार कर रही है। इस राज्य में एक तरफ भाजपा जनता से 5 साल देने का मौका देने की बात कह रही है। तो वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में तीसरी बार सत्ता में वापसी करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पूरा जोर लगा रही हैं।
हल्दिया में ममता बनर्जी की चुनावी सभा :
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में चोट लगले के कारण उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है, इसके बावजूद भी वे व्हील चेयर के सहारे अभी भी चुनावी सभा कर रही हैं। आज शनिवार को ही उन्होंने हल्दिया में चुनावी सभा को संबोधित किया और इन तेवरों के साथ भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार जुबानी हमला बोला है।
नोटबंदी से लेकर बैंक बंदी तक देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद :
हल्दिया में चुनावी सभा के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने इन तेवरों के साथ ये बात कही कि, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी से लेकर बैंक बंदी तक देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। वे जल्द ही हल्दिया बंदरगाह बेचने के लिए भी कहेंगे।''
मोदी सरकार सरकारी कंपनियों को बेचने लगी हुई है। भाजपा सिर्फ अपना भला सोचती है, देश का नहीं। हम बंगाल में CAA और NRC लागू नहीं होने देंगे। बंगाल में भाजपा की हार तय है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी
बता दें कि, पश्चिम बंगाल में इस बार 8 फेज में वोटिंग होगी। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए वोटिंग 27 मार्च (30 सीट), 1 अप्रैल (30 सीट), 6 अप्रैल (31 सीट), 10 अप्रैल (44 सीट), 17 अप्रैल (45 सीट), 22 अप्रैल (43 सीट), 26 अप्रैल (36 सीट), 29 अप्रैल (35 सीट) को होनी है और इस बार के चुनाव में CM ममता नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। यहां उनका सामना कभी पार्टी के करीबी रहे और अब भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।