BJP को कोई काम नहीं,जब देखो चड्ढा-नड्डा-फड्डा-भड्डा बंगाल में होते हैं:ममता

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग की बौखलाहट तेज, पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने जोरदार हमला बोलते हुए बीजेपी नेताओं के काफिले पर पथराव की घटना को नाटक करार दिया।
BJP को कोई काम नहीं, जब देखो चड्ढा-नड्डा-फड्डा-भड्डा बंगाल में होते है:ममता
BJP को कोई काम नहीं, जब देखो चड्ढा-नड्डा-फड्डा-भड्डा बंगाल में होते है:ममताSocial Media

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले ही चुनावी शतरंज की बिसात बिछ चुकी है और बीजेपी और टीएमसी के बीच राजनीतिक युद्ध की बौखलाहट तेज हो गई है। दरअसल, बीते दिन गुरुवार को बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव की घटना हुई, इसके बाद से राजनीति उबाल मार रही है।

पथराव की घटना बीजेपी का नाटक :

पथराव की घटना को लेकर बीजेपी और टीएमसी दोनों में जुबानी जंग तेज है, इसी बीच ममता के गढ़ पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं की लगातार एंट्री करने पर पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भड़की और बीजेपी पर जोरदार तंज कसते हुए पथराव की इस घटना को बीजेपी का नाटक करार देते हुए कहा, इनके पास कोई काम नहीं है।

झूठ बर्दाश्त नहीं :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा- बीजेपी अपने सभी केंद्रीय बलों की व्यवस्था के बीच भी बंगाल की अपनी यात्रा के दौरान अपने पार्टी प्रमुख की रक्षा नहीं कर सकी, इसके साथ ही उन्होंने आश्चर्य जताया कि, जेपी नड्डा पर हमला "नियोजित" हो सकता था। यह एक दुर्घटना के बाद जनता के गुस्से का परिणाम भी हो सकता है। अगर एक छोटी सी घटना होती है, अगर वहां ऐसा कुछ हुआ, मुझे नहीं पता, लेकिन एक चाय की दुकान पर आपके काफिले की 50 कारों में से किसी पर किसी ने कुछ मारा होगा या कुछ फेंका गया था या यह योजना बनाई गई थी। तो पुलिस जांच करेगी, हम आपके सभी झूठ को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब बहुत हो गया है।

उनके (बीजेपी) पास कोई और काम नहीं है। अक्‍सर गृह मंत्री यहां होते हैं, बाकी समय उनके चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्डा यहां होते हैं। जब उनके पास कोई दर्शक नहीं होता है, तो वे अपने कार्यकर्ताओं को नौटंकी करने के लिए कहते हैं।

ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री

BJP कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन :

तो वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के काफिले पर हुए हमले के खिलाफ BJP कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा बीजेपी नेता रामकदम ने बताया कि, "ममता दीदी के गुंडों के हाथों में पत्थर इसलिए हैं क्योंकि उनको भय है। आज हम यहां से सीधे राजभवन जाएंगे तथा वहां न्याय की गुहार लगाएंगे।" साथ ही ट्वीट कर कहा-

हम निकले बंगाली citizens of india के लोगों के साथ काले झेंडे लेकर राजभवन राजपाल भगत सिंग कोश्यारीजी से मिलने. सभी बंगाली लोगों की मांग बंगाल में लोकतंत्र की रक्षा के लिए वहां पर राष्ट्रपति कानून लगाया जाए. यह हमारी बात वे राष्ट्रपतिजी तक पहुंचाये

बीजेपी नेता राम कदम

नड्डा ने किया का पलटवार :

CM ममता की बातें सुनने के बाद जेेेेपी नड्डा ने पलटवार करते हुए कहा- उन्होंने मेरे बारे में बहुत सारी संज्ञाएं, विचार और शब्दावली दी है। ममता जी ये आपके संस्कारों के बारे में बताता है और ये बंगाली संस्कृति नहीं है...ममता जी बंगाल को कितना नीचे ले गई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com