DA और अन्य मांगों के विरोध प्रदर्शन पर भड़की CM बनर्जी, कहा- मेरा सिर काट दो लेकिन...
पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में विपक्षी बीजेपी, कांग्रेस और वामपंथी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर महंगाई भत्ते (DA) की मांग कर रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया आई, जिसमें उन्होंने महंगाई भत्ते के साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन पर निशाना साधा है।
कर्मचारियों को अधिक भुगतान करने के लिए फंड नहीं है :
महंगाई भत्ते (DA) और अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन पर राज्य विधानसभा में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- अगर तुम मुझे पसंद नहीं करते, तो मेरा सिर काट दो लेकिन इससे परे मैं कुछ नहीं कर सकती। राज्य के पास अपने कर्मचारियों को अधिक भुगतान करने के लिए फंड नहीं है। वो और ज्यादा मांगते रहते हैं, मैं और कितना दूंगी?
हमारी सरकार के लिए और अधिक डीए (महंगाई भत्ता) देना संभव नहीं है। हमारे पास पैसा नहीं है। हमने अतिरिक्त 3 प्रतिशत डीए दिया है, अगर आप इससे खुश नहीं हैं तो आप मेरा सिर काट सकते हैं, आपको और कितना (डीए) चाहिए। प्रदर्शनकारी मेरा सिर भी काट लें तो भी केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता नहीं दे पाऊंगी। उनकी सरकार में पहले ही सरकारी कर्मचारियों को 105 फीसदी डीए दिया जा रहा है, इसे और नहीं बढ़ाया जा सकता है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मैंने सरकारी कर्मचारियों को 1.79 लाख करोड़ डीए का भुगतान किया :
इतना ही नहीं विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से आगे यह बता भी कहीं गई है कि, मैंने सरकारी कर्मचारियों को 1.79 लाख करोड़ डीए का भुगतान किया है। हम 40 दिनों की पेड लीव देते हैं। आप केंद्र सरकार से तुलना क्यों कर रहे हैं? हम मुफ्त चावल देते हैं, लेकिन रसोई गैस की कीमत देखें? उन्होंने चुनाव के एक दिन बाद ही कीमत बढ़ा दीं। इन लोगों को संतुष्ट होने के लिए और क्या चाहिए?
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।