CM नीतीश ने नौकरी व रोजगार को लेकर किया बड़ा ऐलान
CM नीतीश ने नौकरी व रोजगार को लेकर किया बड़ा ऐलानSocial Media

स्वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश कुमार ने लाखों लोगों को नौकरी व रोजगार को लेकर किया बड़ा ऐलान

बिहार के पटना में आज स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौकरी व रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा की है। तो वहीं, तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया।

बिहार, भारत। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर में ध्वजारोहण का आयोजन हुआ। इस दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों और प्रदेशों में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया एवं प्रदेशवासियों को संबोधित किया।

नौकरी और बेरोजगारी पर CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान :

संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को नौकरी और बेरोजगारी को लेकर बड़ा ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि, "राज्य में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी के साथ ही 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे।'' हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस ऐलान के साथ ही विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए करारा जवाब देने की कोशिश की है, जो पिछले एक हफ्ते से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से लगातार 10 लाख लोगों को नौकरी देने की उनकी घोषणा पर जवाब मांग रहे थे।

अब हम लोग साथ आ गए हैं और हम लोग यह चाहते है कि, राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी जाये, हम लोगों का विचार भी अब एक है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

भाजपा के लोगों ने दो साल बर्बाद कर दिये :

तो वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बड़े ऐलान के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्होंने कहा- आज ऐतिहासिक दिन पर राज्य के मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हम 10 लाख नौकरियां देंगे जिसको बढ़ाकर 20 लाख किया जाएगा। हम इसके अलावा नए रोज़गार बनाने का भी काम करेंगे। हम लोग अपने वादे को पूरा कर रहे हैं। यह अच्छी बात है कि रोज़गार पर चर्चा हो रही है। सब चीज़ पर काम शुरू हो चुका है। आज सबने देखा कि गांधी मैदान से आज़ादी के दिन घोषणा नहीं हुई बल्कि मुहर लगी है। भाजपा के लोगों ने दो साल बर्बाद कर दिए वरना नौजवानों के हाथों में नौकरियां होती।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com