बिहार में जहरीली शराब पर सियासत
बिहार में जहरीली शराब पर सियासत Social Media

बिहार में जहरीली शराब पर सियासत, CM नीतीश बोले-फिर से शुरू करना जरूरी है एक और कैंपेन

बिहार में शराबबंदी के मुद्दे को लेकर विपक्ष राज्‍य की सरकार की आलोचना करते हुए यह मांग की जा रही है। इस बीच CM नीतीश कुमार का भी बयान आया है, जिसमें उन्‍होंने यह बात कही है...

बिहार, भारत। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी अभी अवैध तरीके से शराब का कारोबार लगातार जारी है और बीते तीन दिनों में ही जहरीली शराब पीने के कारण गोपालगंज और बेतिया में 25 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। तो वहीं, इस मुद्दे को लेकर विपक्ष राज्‍य की सरकार की आलोचना करते हुए यह मांग की जा रही है। इस बीच CM नीतीश कुमार का भी बयान आया है।

गलत चीज को ग्रहण करेंगे तो ये नौबत आएगी :

बिहार में जहरीली शराब पीने से हुईं मौतों पर CM नीतीश कुमार ने अपने बयान में कहा- हम लोग बार-बार कहते हैं कि, गलत चीज को ग्रहण करेंगे तो ये नौबत आएगी। पर्व के बाद हम फिर एक दिन इसकी विस्तृत समीक्षा करेंगे। रेड हो रही हैं, लेकिन फिर भी इस तरह का काम किसी इलाके में कोई कर रहा है ये बहुत दुखद बात है।

एक और कैंपेन फिर से शुरू करना जरूरी है, लोगों को एक-एक जगह बताना कि, शराब बहुत गंदी चीज है और शराब बंदी लागू है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नेताओं ने की ऑल पार्टी मीटिंग की मांग :

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा व एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने ऑल पार्टी मीटिंग की मांग करते हुए कहा कि, ''जहरीली शराब से होने वाली मौतों पर बिहार में कोई नियंत्रण नहीं है। सर्वदलीय बैठक बुलाकर बिहार सरकार शराबबंदी कानून की समीक्षा करे, क्योंकि इसकी समीक्षा समय की जरूरत है।''

राज्य में कथित तौर पर ज़हरीली शराब पीने से हुई मौतों पर बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा-

ज़हरीली शराब किसने पहुंचाई, कैसे पहुंचाई इसकी जांच होगी। जो लोग गैरकानूनी तरह से शराब पहुंचाने का काम करते हैं और उसकी वजह से जो मौते हुईं, ऐेसे लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन

नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग :

बता दें कि, इस मामले पर विपक्षी दल राजद और कांग्रेस ने राज्‍य की नीतीश सरकार को कटघरे मैं खड़ा किया है। इतना ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी रामबली चंद्रवंशी ने तो जहरीली शराब कांड को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com