भाजपा के खिलाफ CM नीतीश का बड़ा बयान
भाजपा के खिलाफ CM नीतीश का बड़ा बयानSocial Media

भाजपा के खिलाफ CM नीतीश का बड़ा बयान- मर जाना कबूल, बीजेपी के साथ जाना नहीं

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के बयान पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया और कहा- अब सभी विपक्षी दलों का एकजुट करना चाहते हैं...

बिहार, भारत। भाजपा के साथ गठबंधन तोड़े जाने के बाद से बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा की एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी चल रही है। इस बीच आज CM नीतीश कुमार ने भाजपा के बयान पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है।

किसी भी कीमत पर अब भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे :

दरअसल, भविष्य में पार्टी का दरवाज़ा नीतीश कुमार के लिए बंद हैं, यह बयान भारतीय जनता पार्टी (BJP) का था। भाजपा के इसी बयान पर CM नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए यह बात कहीं है- आगे का चुनाव होगा, तो देखिएगा ये सब लोग बुरी तरह चिंतित हैं। वह 2020 में मुख्‍यमंत्री नहीं बनना चाहते थे, उन्‍हें जबरदस्‍ती पद पर बिठाया गया। वह किसी भी कीमत पर अब भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। वह अब सभी विपक्षी दलों का एकजुट करना चाहते हैं, इसमें उनका कोई व्‍यक्तिगत स्‍वार्थ नहीं है।

हम लोग तो अटलजी को मानने वाले हैं, वो कितना अच्‍छा काम किया। इसके बाद तो हमने इनका साथ छोड़ दिया था, फिर बाद में हमारे पीछे पड़कर साल 2017 में हमें अपने साथ मिला लिया। हालांकि, इसके बाद हमें अहसास हो गया था कि ये गलत किया। इसके बाद 2020 में हम मुख्‍यमंत्री बनना नहीं चाहते थे। हमने कहा था कि आपकी सीट ज्‍यादा हैं, तो आप अपना मुख्‍यमंत्री बनाइए। सरकार बनने के बाद अलग ही खेल देखने को मिला, हमारे पार्टी के नेता कई बार इस बारे में कहते थे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के CM द्वारा कहीं गई बातें-

  • ये लोग भूल गए हैं, जब हम साथ में थे, तब अल्‍पसंख्‍यकों का भी वोट इनको मिलना शुरू हो गया था।इसके दम पर ही ये काफी सीट जीतने में सफल रहे थे, फिर इसके बाद जब हम इनसे अलग हो गया, तब इनको कितनी सीट मिली थी?

  • हम अटलजी और आडवाणी जी के समय में इनके साथ थे, तब पार्टी का माहौल अलग था। अब तो इन लोगों ने पार्टी को पूरी तरह से बदल दिया है। देखिए, पिछले कुछ समय से देश में क्‍या-क्‍या बदल रहा है।

  • वह विपक्षी दलों की एकता चाहते हैं, उन्‍हें अपने लिए कुछ नहीं चाहिए। मेरा निजी कोई स्‍वार्थ नहीं है, मुझे कुछ नहीं बनना है। हम तो सबके लिए काम करते हैं, राज्‍य में 17 साल से कर रहे हैं और जब केंद्र में थे, तब भी किया। ये सब भूल रहे हैं कि जब अटलजी की सरकार थी, तब कितना रेलवे का काम हुआ था।

  • अब तो आप सब चीजों को भूल जाएंगे, रेलवे का अलग बजट ही खत्‍म कर दिया गया है। ये सब अपने ढंग से चीजों को चलाते हैं।

  • भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर आगे CM नीतीश कुमार ने यह भी कहा, "हम लोगों का तो सवाल ही नहीं पैदा होता है, मर जाना कबूल है, लेकिन उनके साथ जाना हमको कबूल नहीं है. ये सबको बता देना चाहते हैं। हमको पहले इतने जतन करके गठबंधन में अपने साथ लाए थे, फिर ऐसा कह रहे हैं।"  

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com