बिहार: चुनावी सभा में लगे नीतीश मुर्दाबाद के नारे, CM ने दिया धमाकेदार जवाब

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चुनावी सभा के दौरान युवाओं ने 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद' के नारे लगाए। जिसपर CM नीतीश कुमार ने कहा- जिसका जिंदाबाद कह रहे हो उसको सुनने के लिए जाओ।
बिहार: चुनावी सभा में लगे नीतीश मुर्दाबाद के नारे, CM ने दिया धमाकेदार जवाब
बिहार: चुनावी सभा में लगे नीतीश मुर्दाबाद के नारे, CM ने दिया धमाकेदार जवाबTwitter

बिहार, भारत। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्‍य में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का चुनावी रैली का सिलि‍सिला लगातार जारी है। पक्ष व विपक्ष दोनों एक-दूसरे के खिलाफ जमकर हमला बोल रही है। तो वहीं, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में चुनावी सभा के दौरान नीतीश मुर्दाबाद के नारे लगे, जिस पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने धमाकेदार जवाब दिया है।

चुनावी सभा में विरोध का सामना :

दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आयोजित एक चुनावी सभा के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा। सभा में मौजूद युवाओं ने 'नीतीश कुमार मुर्दाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद' के नारे लगाएं। इस दौरान CM नीतीश कुमार ने कहा कि, ''आप लोग क्यूं मुर्दाबाद कह रहे हो, जिसका जिंदाबाद कह रहे हो उसको सुनने के लिए जाओ।''

विपक्ष पर साधा निशाना :

इसके साथ ही CM नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना भी साधा और कहा कि, ''मुझे मालूम है की कुछ लोगों को ना कुछ ज्ञान है और ना कोई अनुभव है। हम समाज को एक करने में लगे हैं और वो समाज को फिर से बांटने में लगे हुए हैं।''

मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं :

दरभंगा जिले के बेनीपुर स्थित जन नायक कर्पूरी बाबा नागार्जुन स्टेडियम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेनीपुर के जदयू प्रत्याशी प्रो. अजय चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा के दौरान ये बात कहीं कि, ''मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है। मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कर मिथिला को देश स्तर पर स्थापित किया। दरभंगा में एम्स तथा एयरपोर्ट की स्थापना कर दरभंगा को देश के केंद्र में लाने का प्रयास किया। सीमित संसाधन के बावजूद देश स्तर पर सर्वोच्च विकास दर हासिल किया। कोरोना जैसी वैश्विक आपदा पर बेहतर पहल की।''

2005 में सरकार बनाने के बाद पूर्ववर्ती शासनकाल के कालिख को हटाने में लगे थे। अब आपका आशीर्वाद चाहिए ताकि बिहार में रोजगार सृजन की व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

इसके अलावा विपक्ष पर निशाने पर लेते हुए उन्‍होंने ये भी कहा- कुछ लोगों का काम है आपस में झगड़ा करा देना। इस तरह का काम वैसे लोग करते हैं, जिनको काम करने में रुचि नहीं है। कुछ लोग मेरे खिलाफ बोलते हैं। हम उनको धन्यवाद देते हैं। मेरे खिलाफ बोलने से मेरा प्रचार होता है। मेरे खिलाफ बोलते रहिए, इससे मुझे कोई एतराज नहीं है। लोगों को भड़काने के चक्कर में नयी-नयी बात बोली जा रही है। बिहार में विकास का काम एनडीए ही करेगा। केंद्र के सहयोग से हम लोग विकास के और काम करेंगे। केंद्र के साथ मिलकर बिहार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। ये हम लोगों का लक्ष्य है। कुछ लोगों को अपना प्रचार करने में दिलचस्पी है, लेकिन मुझे काम करने में दिलचस्पी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com