प्रियंका के 'भगवा' वाले बयान पर CM योगी का जवाब

प्रियंका गांधी के 'भगवा' वाले बयान का CM योगी ने जवाब देते हुए कहा, तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोक सेवा का अर्थ क्या समझेंगे? साथ ही यह भी कहा कि, संन्यासी के यज्ञ में जो भी बाधा डालेगा उसे...
CM Yogi Adityanath
CM Yogi AdityanathPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • प्रियंका गांधी के 'भगवा' वाले बयान पर CM योगी का पलटवार

  • यूपी के CM ऑफिस के ट्विटर हैंडल से योगी ने किए ट्वीट

  • संन्यासी के यज्ञ में जो भी बाधा डालेगा उसे दंडित होना पड़ेगा : योगी

राज एक्‍सप्रेस। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा यूपी की राजधानी लखनऊ में राज्‍य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए 'बदला' और 'भगवा' शब्‍दों का प्रयोग किया गया था, अब इस पर राजनीति तेज हो चली है, CM योगी (CM Yogi Adityanath) ने इस बात का पलटवार किया है।

क्‍या बोले CM योगी ?

राज्‍य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम ऑफिस के ट्विटर हैंडल से लगातार दो ट्वीट करते हुए जवाब दिया। उन्‍होंने पहले ट्वीट में लिखा-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवा लोक सेवा के लिए धारण किया है। सब कुछ त्याग कर, वे न केवल भगवा धारण करते हैं, बल्कि उसका प्रतिनिधित्व भी करते हैं। भगवा वेशभूषा लोक कल्याण और राष्ट्र निर्माण के लिए है और योगी जी उस पथ के पथिक हैं।

इसके अलावा CM योगी ने इसी के बाद एक ओर अन्‍य ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''संन्यासी की लोक सेवा और जन कल्याण के निरंतर जारी यज्ञ में जो भी बाधा उत्पन्न करेगा उसे दंडित होना ही पड़ेगा. विरासत में राजनीति पाने वाले और देश को भुलाकर तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोक सेवा का अर्थ क्या समझेंगे?''

क्‍या था प्रियंका गांधी का बयान ?

बता दें कि, प्रियंका गांधी ने कल लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बयान दिया था, कि, यूपी पुलिस इस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बदला' लेने वाले बयान पर काम कर रही है। इस दौरान यह बात भी कहीं थीं कि, इस प्रदेश के CM योगी जो वस्त्र पहनते हैं, ये भगवा आपका नहीं है, ये भगवा हिंदुस्तान की धार्मिक आस्था का प्रतीक है, उस धर्म का पालन करना सीखिए। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर साधा निशाना

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com