Congress and Nitin Gadkari reaction on Chidambaram bail
Congress and Nitin Gadkari reaction on Chidambaram bailKavita Singh Rathore -RE

चिदंबरम की जमानत से कांग्रेसी खुश, गडकरी ने दिलाई अतीत की याद

सुप्रीम कोर्ट द्वारा पी. चिदंबरम को जमानत मिलने से कांग्रेस पार्टी में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है, वहीं दूसरी तरफ नितिन गडकरी ने अतीत की बातें याद दिलाते हुए पी. चिदंबरम पर जोरदार निशाना साधा।

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर लिखा #SatyamevaJayate

  • राहुल गाँधी ने जताई अपनी ख़ुशी

  • नितिन गडकरी ने याद दिलाई अतीत की बातें

  • गडकरी ने कहा सबको पता चलेगा कि, क्या सच है और क्या झूठ

  • कांग्रेस ने लगाया INX मीडिया मामले में फ़ंसाने का आरोप

राज एक्सप्रेस। जैसा कि, सभी को पता है, कि कल ही पी. चितंबरम को जमानत मिली है। इस खबर से पूरी कांग्रेस पार्टी में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है, कांग्रेस पार्टी के लोगों ने पटाखे जला कर उनका सवागत किया। वहीं दूसरी तरफ BJP पार्टी का कहना है कि, जब तक पी. चिदंबरम बेगुनाह साबित नहीं हो जाते तब तक INX मीडिया मामले के आरोपी वही रहेंगे। दोनों पार्टियों के नेताओं ने अलग-अलग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।

कांग्रेस पार्टी की प्रतिक्रिया :

कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से बहुत खुश है, उन्होंने तो इस कोर्ट के इस फैसले को सत्य की जीत तक बता दिया है, इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्वीटर अकॉउंट से सतयमेवजयते (#SatyamevaJayate) लिख कर ट्वीट किया।

राहुल गांधी की प्रतिक्रिया :

वहीं राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर लिखा कि,

श्री पी चिदंबरम के कैद के ये 106 दिन उनसे बदला लेने जैसे थे। मैं खुश हूँ कि, SC ने उन्हें जमानत दे दी है। मुझे विश्वास है कि, वो निष्पक्ष सुनवाई में खुद को निर्दोष साबित कर सकेंगे।

राहुल गांधी

नितिन गडकरी की प्रतिक्रिया :

BJP पार्टी से जुड़े केन्द्रीय सड़क परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी का कहना था कि, BJP पार्टी पी. चिदंबरम या किसी अन्य के खिलाफ बदले की भावना से काम नहीं कर रही है और वो पी. चिदंबरम ही थे, जिन्होंने कुछ साल पहले ही UPA सरकार के समय में जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री और अमित शाह गृह मंत्री थे तब उन पर फर्जी मामलों में आरोप लगाए थे, जो गलत साबित हुए थे और सभी निर्दोष थे। हम बदला लेने वाले लोगों में से नहीं है, लेकिन पी. चिदंबरम ने वित्त मंत्री पद पर रहते हुए मोदी, शाह और मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाए थे।

गडकरी ने आगे कहा :

नितिन गडकरी ने आगे कहा हालांकि, चिदंबरम ने हम सब पर फर्जी मामले दर्ज जरूर करवाए थे, लेकिन अदालत में हम सभी निर्दोष साबित हो गए थे। वहीं चिदंबरम ने गृह मंत्री पद पर रह कर क्या किया, यह तो पूरा देश जानता है। चिदंबरम के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज है, साथ ही उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। उनसे पूछताछ की गई थी यह मामला तो, विचाराधीन है और इसका फैसला अदालत ही करेगी और जमानत मिलने से यह नहीं साबित हो जाता कि, पी. चिदंबरम निर्दोष हैं। उनके खिलाफ मामलों पर कानून की प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई हुई है।

कांग्रेस के आरोप :

नितिन गडकरी ने बताया कि, कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया हैं कि, पी. चिदंबरम को INX मीडिया मामले में फंसाया गया है। अगर ये सच है तो अदालत में साबित हो ही जाएगा और तब सबको पता चलेगा कि, क्या सच है और क्या झूठ है।

संसद सत्र में शामिल हुए चिदंबरम :

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति ने बताया था कि, आज 11 बजे से जो संसद सत्र की बैठक होने वाली थी, उसमे पी. चिदंबरम भी शामिल हुए। हालांकि, पी. चिदंबरम कोर्ट की शर्तो के अनुसार इस बैठक में INX मीडिया केस से जुड़ी कोई बात नहीं करेंगे।

पी. चिदंबरम और INX मीडिया से जुड़ा पूरा मामला जानने के लिए - क्लिक करें

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co