कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने संबल योजना पर उठाए सवाल

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने संबल योजना को आज पुनः चालू कर दिया है अब इस योजना के चालू होते ही मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए गए हैं।
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने संबल योजना पर उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने संबल योजना पर उठाए सवालSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी ने संबल योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि "पूर्व श्रम मंत्री और वर्तमान भाजपा नेता महेंद्र सिंह सिसोदिया के द्वारा संबल योजना में भारी अनियमितता के बावजूद शिवराज सिंह चौहान जी इसे पुनः चालू कर रहे हैं संबल योजना को पुनः चालू करने से पहले शिवराज सिंह चौहान जी यह बताएं कि संबल योजना में जो अपात्र लोगों के नाम थे क्या वह हट गए यदि हां तो कितने नाम हटाए? ₹100 में 100 यूनिट बिजली जो मिलती थी उसे बंद कर अब आप जो ₹200 में बिजली दोगे, वह क्या सभी परिवारों को मिलेगा या जिनके नाम संबल योजना में है केवल उन्हीं को केवल लाभ मिलेगा। "

कांग्रेस नेता और कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सवाल पूछते हुए कहा है कि शिवराज सिंह चौहान जी

संबल योजना को रिलांच कीजिये लेकिन उसके पहले ये जवाब दीजिये..।

1. योजना का फायदा जिन अपात्रों ने उठाया था, उन पर आप क्या कार्रवाई करने जा रहे हो।

2. यह योजना सुधारों के साथ है या आपकी पिछली सरकार के काले कारनामे दोहराने की तैयारी है।

3. पूर्व सरकार के श्रम मंत्री और भाजपाई नेता महेंद्र सिंह सिसोदिया ने इस पर सवाल उठाए हैं। क्या आपको उनके सवालों से आपत्ति है, इस पर अपना स्टैंड साफ करें।

4. कमलनाथ सरकार की 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली बनी रहेगी या उसे आप खत्म करने जा रहे हैं।

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने ट्वीट करते हुए यह भी कहा कि क्या सभी परिवारों को मिलेगा लाभ या जिनके नाम संबल योजना में है केवल उन्हीं को केवल लाभ मिलेगा या फिर से अधूरी तैयारी की तरह पिछली बार जैसा इसमें भारी भ्रष्टाचार होगा जिससे प्रदेश को और अपात्र लोगों को लाभ मिलेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com