रायपुर में पार्टी के 85वें पूर्ण सत्र
रायपुर में पार्टी के 85वें पूर्ण सत्रSocial Media

रायपुर में पार्टी के 85वें पूर्ण सत्र में शामिल हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी

छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन का आज तीसरा और आखिरी दिन है। ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने संबोधित किया।

रायपुर, भारत। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन का आज तीसरा और आखिरी दिन है। कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के तीसरे और आखिरी दिन राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्पीच दी। राहुल ने भाषण की शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा के अपने अनुभवों से की। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री-अडाणी के संबंध, जयशंकर के चीन पर दिए बयान समेत कई मुद्दों पर बात की।

राहुल गांधी ने कार्यक्रम को किया संबोधित:

इस खास मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, "मैं 1977 में 6 साल का था। मुझे चुनाव के बारे में नहीं पता था। मैंने मां से पूछा कि क्या हुआ? मां ने कहा कि हम घर छोड़ रहे। तब तक मुझे लगता था कि वह हमारा घर है... मैं इस बात पर हैरान था। 52 साल हो गए, मेरे पास घर नहीं है।"

विदेश मंत्री जय शंकर के बयान पर बोले राहुल गांधी:

विदेश मंत्री जय शंकर के बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, "एक मंत्री ने इंटरव्यू में कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है तो हम उनसे कैसे लड़ें? जब अंग्रेज हम पर राज करते थे तो क्या उनकी अर्थव्यवस्था हमसे छोटी थी?यानी जो आपसे ताकतवर है उनसे लड़ें ही नही। इसको कायरता कहते हैं।"

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, "सावरकर की विचारधारा है जो आपके सामने आपसे ताकतवर, मजबूत है उसके सामने सर झुका दो। हिंदुस्तान का मंत्री चीन से कह रहा है कि आपकी अर्थव्यवस्था हमसे बड़ी है इसलिए हम आपके सामने नहीं खड़े हो सकते। इसको देश भक्ति कहते हैं क्या? यह कौन सी देश भक्ति है?"

उन्होंने कहा कि, "मैंने संसद में एक उद्योगपति पर आक्रमण किया। मैंने सिर्फ एक सवाल पूछा कि मोदी जी आपका अडानी जी से रिश्ता क्या है? पूरी भाजपा सरकार अडानी जी की रक्षा करने लग गई। वे कहते हैं कि जो अडानी जी पर आक्रमण करता है वह देशद्रोही है... अडानी जी और मोदी जी एक हैं।"

महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कही यह बात:

वहीं, रायपुर में पार्टी के 85वें पूर्ण सत्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, "चुनाव के दौरान ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं, जिससे जनता को कोई मतलब नहीं होता है। रोजगार, युवा, महंगाई आदि मुद्दों पर चुनाव लड़े जाने चाहिए। किस प्रकार से विकास होगा, ये हमारी राजनीति होनी चाहिए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com