कांग्रेस पार्टी ने उठाए आर्थिक पैकेज पर सवाल

हर बार की तरह इस बार भी जब मोदी सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की। कांग्रेस पार्टी ने देश के गरीब, किसान, कामगार, मजदूर, श्रमिक आदि को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।
Congress party raised questions on economic package
Congress party raised questions on economic packageSocial Media

राज एक्सप्रेस। जब-जब भी देश में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से किसी योजना की पहल की जाती है। तब-तब विपक्ष पार्टी कांग्रेस अपने सवालों के साथ सामने आ खड़ी होती है। हर बार की तरह इस बार भी जब मोदी सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की। कांग्रेस पार्टी ने देश के गरीब, किसान, कामगार, मजदूर, श्रमिक आदि को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

कांग्रेस पार्टी का कहना :

कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिन आर्थिक पैकज घोषणा की है उसमें सामान्य आदमी की अनदेखी हुई है और देश का गरीब, किसान, कामगार, मजदूर, श्रमिक इस घोषणा से निराश हैं।

संवाददाता सम्मेलन में उठाए सवाल :

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम तथा पार्टी संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी ने मंगलवार देर रात कोरोना संकट के बीच 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की है, लेकिन इसमें आम आदमी के लिए कोई मदद नहीं है। इस पैकेज में गरीब, मजदूर, अपने घर लौटने के लिए परेशान प्रवासी मजदूरों और अन्य कामगारों को कुछ नहीं दिया है।

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा संकट काम नहीं होने के कारण पैदल अपने घर जाने को विवश प्रवासी श्रमिकों का है जिनको घर भेजने, भोजन देने तथा उनके खातों में नकद राशि जमा करने पर विचार नहीं किया गया है। इस पैकेज में इस तबके के हिस्से कुछ नहीं गया है। किसान का और बुरा हाल है क्योंकि उसको एक तरफ बेमौसमी बारिश से आसमान रुला रहा है और दूसरी तरफ सरकार उनकी अनदेखी कर रही है।

कांग्रेस नेताओं ने छोटे, लघु एवं मझौले उद्योगों के लिए आर्थिक पैकेज देने जा स्वागत किया लेकिन कहा कि देश मे छह करोड़ 30 लाख छोटे लघु मध्यम उद्योग हैं जिनमें सिर्फ 545 लाख को ही लाभ दिया गया है। उनका कहना था कि उनके लिए कर्ज लेने का रास्ता तो खोल दिया है लेकिन उनके काम को गति कैसे मिले इसका कोई प्रयास नहीं हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com