राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, सिक्योरिटी बढ़ाने कांग्रेस ने गृह मंत्री को लिखा पत्र
दिल्ली, भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में है, इस बीच यह खबरें सामने आ रही है कि, यहां उनकी सुरक्षा में चूक हुई है, जिसके चलते अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार से राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है।
केसी वेणुगोपाल ने लिखा पत्र :
दरअसल, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को यह पत्र पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से लिखा गया है, जिसमें राहुल गांधी की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्ति की गई है। इस दौरान महासचिव केसी वेणुगोपाल की अपने इस पत्र में कहा गया है कि, ''दिल्ली में कई जगहों पर राहुल की सुरक्षा में लापरवाही हुई। इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएं। दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही और भीड़ को रोकने में नाकाम रही। इसके अलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो का इस्तेमाल उन लोगों को डराने धमकाने में किया जा रहा है जो राहुल गांधी से मिल रहे हैं। आईबी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।''
दिल्ली में 24 दिसंबर को ‘‘भारत जोड़ो यात्रा'' की सुरक्षा में सेंध लगी और पुलिस राहुल गांधी के इर्द-गिर्द भीड़ को नियंत्रित कर घेरा बनाने में नाकाम रही, जबकि उन्हें ‘‘जेड प्लस'' श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल

दिल्ली पुलिस राहुल की सुरक्षा में विफल :
कांग्रेस पार्टी की ओर से यह भी कहा गया है कि, ''दिल्ली में 24 दिसंबर को स्थिति यह हो गई थी कि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और "भारत यात्रियों'' को राहुल गांधी के आसपास घेरा बनाना पड़ा था।''
इस दौरान केसी वेणुगोपाल ने याद दिलाया कि, ''आर्टिकल 19 के तहत कोई भी व्यक्ति अभिव्यक्ति की आजादी के तहत प्रदर्शन या यात्रा या अपने विचारों को व्यक्त कर सकता है। कांग्रेस पार्टी ने अपने दो नेता खोए हैं और ऐसे में उनकी मांग है कि, राहुल गांधी की सुरक्षा पर राजनीति ना हो और खिलवाड़ ना किया जाए।''
Live TV https://www.aajtak.in/india/politics/story/kc-venugopal-writes-to-home-minister-in-connection-with-rahul-gandhi-security-breach-in-bharat-jodo-yatra-ntc-1603857-2022-12-28
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।