बिहार के CM नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा में बीच तकरार
बिहार के CM नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा में बीच तकरार Social Media

बिहार के CM नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच तकरार, दिए यह बड़े बयान

बिहार के CM नीतीश कुमार पर उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए जोरदार निशाना साधा। तो वहीं, CM नीतीश ने दिया यह बयान...

बिहार, भारत। बिहार की राजनीति में राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच तकरार है, इस दौरान आज शुक्रवार को पटना में उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर आरोप लगाया एवं जोरदार निशाने साधे है।

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक बुलाने की मांग :

दरअसल, जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का कहना है- पिछले कुछ दिनों से मेरे बारे में कुछ बातें कही जा रही हैं और मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) ने भी उन बातों को बढ़ावा दिया है। कुछ लोग कह रहे हैं कि राजद के साथ समझौता हुआ है...मैं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने की अपनी मांग दोहराता हूं।

इन दो सालों में मेरी कोई बात नहीं सुनी गई। मुख्यमंत्री की भी और मेरी भी संतान है। नीतीश कुमार कसम खाएं कि हम झूठ बोल रहे हैं। मीडिया को हम बीच में नहीं लेकर आए हैं। मैंने सीएम से मिलकर सारी बातें बताई थी कि, कैसै पार्टी कमजोर हुई है। हमको लगा सीएम एक्शन लेंगे लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। इन दो सालों में मेरी बात नहीं सुनी गई। इसके बजाय मुख्यमंत्री ने कहा कि, आप तो बीजेपी में जाना चाहते हैं। सीएम के इस बयान से मुझे बहुत दुख हुआ।

जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

हम आए-गए वाले नेता नहीं है :

इतना हीं नहीं, CM नीतीश कुमार के पार्टी में आए-गए वाले बयान पर कुशवाहा की ओर यह भी कहा गया कि, ''हम आए-गए वाले नेता नहीं है। मुख्यमंत्री के मंत्रीमंडल में ही कई ऐसे नेता हैं, जो दूसरी पार्टी से आए हैं। कितने लोगों ने कई बार पार्टी बदली है।''

CM नीतीश कुमार का बयान :

तो वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के बयान के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी बयान आया, जिसमें उन्‍होंने कहा- क्या आपने कभी किसी राजनीतिक दल के भीतर होने वाली चर्चाओं को बार-बार बाहर बात करते देखा है? लोगों को पार्टी में मिल कर बात करनी चाहिए... हमारा इतना स्नेह है कि पार्टी से कोई चला भी जाता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com