दिल्‍ली में अगले माह की इस तारीख को होंगे चुनाव

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 की फाइनल तारीख का ऐलान कर दिया है, आइये जानते कब होंगे चुनाव?
Delhi Assembly Election 2020
Delhi Assembly Election 2020Priyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई चुनाव की तारीख

  • दिल्ली में अगले माह 8 फरवरी को होगी वोटिंग

  • राजधानी दिल्ली में आचार संहिता लागू

राज एक्‍सप्रेस। चुनाव आयोग ने आज दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारत की राजधानी दिल्‍ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 की फाइनल तारीख का ऐलान कर दिया है। साथ ही दिल्‍ली में आचार संहिता भी लागू हो गई है।

जानें कब होगी चुनावों की वोटिंग?

  • दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग अगले माह की 8 फरवरी को होगी।

  • वहीं वोटिंग होने के बाद चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।

  • चुनाव तारीखों के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है।

  • दिल्ली के 1.46 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर नई सरकार चुनेंगे।

  • 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा, नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी है।

  • चुनावों की वोटिंग के लिए कुल 13,750 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे और 2689 जगहों पर वोटिंग होगी।

दिल्ली में कुल 70 विधानसभाएं हैं, अभी की विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी, 2020 को खत्म हो रहा है। चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग, पुलिस के साथ बैठक की गई थी। वोटरों को पोलिंग बूथ पर आने के लिए पिक अप-ड्रॉप मिलेगा, इसकी जानकारी वेबसाइट पर डाल दी जाएगी और एक नंबर भी जारी किया जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा

बता दें कि, दिल्ली में विधानसभा चुनाव हमेशा ही दिलचस्प होता है और एक बार फिर से आगामी विधानसभा चुनाव 2020 के लिए त्रिकोणीय मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस पार्टी यह तीनों पार्टियों में होने वाला है।

केजरीवाल के लिए सत्ता बचाना एक बड़ी चुनौती :

सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए 'विधानसभा चुनाव 2020' में दोबारा से बहुमत हासिल कर सत्‍ता में आना व अपनी इस सत्‍ता को बचाए रखना, यह उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी। लोकसभा चुनाव 2019 में रिकॉर्ड तोड़ सीटों से विजयी रथ पर सवार होने भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्‍ली में अपनी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपनी कमर कस ली है।

इससे पहले कब हुए थे चुनाव :

वहीं, अगर इससे पहले हुए चुनावों पर नजर डाले तो, वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com