दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: जनता करेगी सियासी फैसला

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 के लिए वोटिंग जारी है, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं, इस बार के चुनावी मुकाबले में आप-बीजेपी-कांग्रेस यह तीनों पार्टियां मैदान में हैं...
Delhi Assembly Election Voting
Delhi Assembly Election Voting Priyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग

  • दिल्‍ली में सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी

  • क्‍या आयेगी नई कमान या फिर वहीं पुरानी सरकार?

  • कुल 672 प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत

  • 1.47 करोड़ वोटर करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

राज एक्‍सप्रेस। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2020 की वोटिंग शुरू हो चुकी है, चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, विपक्ष में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस पार्टी इन तीनों मुख्य रूप से मैदान में हैं, अबकी बार जंग जोरदार है, लेकिन किसकी होगी सरकार?

सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी :

दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से ही वोटिंग जारी है, इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिल्ली में कुल 2689 पोलिंग बूथ में से 545 संवेदनशील हैं, जबकि 21 काउंटिंग सेंटर को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है। दिल्ली चुनाव के लिए EVM, संवेदनशील बूथ और काउंटिंग सेंटर्स की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

दिल्ली के LG ने डाला वोट :

दिल्ली के एलजी अनिल बैजल और उनकी पत्नी माला बैजल ने ग्रेटर कैलाश के बूथ में अपना वोट डाला।

वहीं, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और संघ के वरिष्ठ नेता रामलाल ने निर्माण भवन में अपना वोट डाला।

इसके अलावा दिल्ली के चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में अपना वोट डाला। यह (अलका लांबा) AAP के प्रहलाद सिंह सैनी और बीजेपी की सुमन गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

कौन सी पार्टी करेगी सत्‍ता में राज ?

भारत की राजधानी दिल्‍ली की सत्‍ता पर त्रिकोणीय पार्टियों में से कौन सी एक पार्टी राज करेगी, यह तो करीब 1.47 करोड़ से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर तय करेंगे अब देखना है कि, किस पार्टी को जिताया जाएगा है और सत्‍ता की कमान सौंपी जाएगी।

कब आएंगे नजीते :

बता दें कि, चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। इसके बाद ही यह तय होगा कि, इस बार सत्‍ता में कौन सी पार्टी बैठेगी ... क्‍या दिल्‍ली में नई पार्टी आयेगी या फिर वहीं पुरानी सरकार दोबारा राज करेगी, इसके लिए 11 फरवरी तक का इंतजार करना होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com