Delhi Assembly Elections 2020
Delhi Assembly Elections 2020Social Media

दिल्ली चुनाव 2020: केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से दाखिल किया नामांकन

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली की सबसे बहुचर्चित सीट नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल ने काफी इंतज़ार के बाद अपना नामांकन दाखिल किया।

राज एक्सप्रेस। देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी माहौल है जिसके चलते आज यानि 21 जनवरी को आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने दिल्ली के जामनगर हाउस में नई दिल्ली सीट से पर्चा भरा। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नामांकन दाखिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को रोड शो के बाद नामांकन दाखिल करने के लिए जाने वाले थे, लेकिन रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ के कारण उनका काफिला निर्धारित अवधि में नामांकन स्थल तक नहीं पहुंच सका था। जिसके चलते अरविंद केजरीवाल ने आज नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल किया है।

अरविंद केजरीवाल ने नामांकन दाखिल करने से पहले ट्वीट कर कहा कि वे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि पर्चा दाखिल करने का इंतजार कर रहा हूं, मेरा टोकन नंबर 45 है। यहां पर्चा भरने के लिए कई लोग लाइन में लगे हैं, लोकतंत्र में भाग लेने वाले इतने सारे लोगों को देख बहुत खुशी हुई।

नामांकन दाखिल करने से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मेरा मक़सद है - भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना, उनका सबका मक़सद है - मुझे हराना

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co