भड़काऊ नारा लगवाने पर मुश्किलों में घिरे वरिष्ठ BJP नेता

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक भड़काऊ नारा लगवाने पर दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) ने रिपोर्ट तलब की है। आइये देखें क्‍या है BJP नेता का भड़काऊ नारा?
Anurag Thakur
Anurag ThakurSocial Media

हाइलाइट्स :

  • BJP उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में चुनावी रैली

  • दिल्ली चुनाव रैली में अनुराग ठाकुर का भड़काऊ बयान

  • दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने मांगी रिपोर्ट

  • विवादित नारे पर अनुराग ठाकुर ने दी सफाई

  • अनुराग ठाकुर ने 'गद्दारों को गोली मारने वाला' नारा लगवाया

राज एक्‍सप्रेस। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में इन दिनों चुनावी रैली का दौर जोरों से चल रहा है, इसी दौरान कई नेता जनसभा को संबोधित करते हुए कुछ ऐसे भड़काऊ बयान दे देते हैं, जिससे वे मुश्किलों में घिर जाते हैं। भाजपा उम्‍मीदवार कपिल मिश्रा के बाद अब हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का एक भड़काऊ नारा सामने आया है, जिस पर दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) ने रिपोर्ट तलब की है।

क्‍या है भड़काऊ नारा ?

दरअसल, रिठाला से BJP उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में चुनावी रैली में आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शाहीनबाग में चल रहे CAA विरोधी प्रदर्शन और कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ा और फिर इसके बाद लोगों को 'गद्दारों को गोली मारने वाला' भड़काऊ नारा लगाने के लिए उकसाया।

चुनावी रैली के दौरान अनुराग ठाकुर द्वारा कहा देश के गद्दारों को... इस पर वहां उपस्थिल लोगों ने कहा, गोली मारो... इतना ही नहीं उन्‍होंने लोगों से यह भी कहा कि, इतनी तेज आवाज़ में नारा लगाएं कि, इसकी आवाज़ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सुन सकें।

इस पर दिल्ली CEO कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने घटना का संज्ञान लिया है और जिला चुनाव अधिकारी से एक रिपोर्ट मांगी है, हालांकि हमें अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।’’

गाली वाले नारे पर अनुराग ठाकुर की सफाई :

इस दौरान अनुराग ठाकुर के गाली वाले नारे का विरोध होने पर सफाई देते हुए कहा है कि, पहले पूरा वीडियो देखिए और दिल्ली की जनता का मूड समझिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co