राणा दंपत्ति की जमानत पर बोले फडणवीस- कोर्ट ने जमानत देकर इस मूर्खता को उजागर किया

महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडनवीस ने कहा- इस देश में हनुमान चालीसा बोलने पर राजद्रोह का गुनाह लगता है तो इससे मूर्खतापूर्ण बात और क्या हो सकती है?
राणा दंपत्ति की जमानत पर बोले फडणवीस
राणा दंपत्ति की जमानत पर बोले फडणवीसSocial Media

महाराष्ट्र, भारत। लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) मामले में विवाद गहराता जा रहा है। इस बीच सेशन्स कोर्ट ने आज बुधवार को अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को जमानत देकर बड़ी राहत दी है। तो वहीं, राणा दंपत्ति को जमानत मिलने के बाद नेताओं के रिएक्शन का दौर शुरू हो गया है, हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है।

आज कोर्ट ने ज़मानत देकर इस मूर्खता को उजागर किया :

दरअसल, सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की ज़मानत पर महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडनवीस ने इस अंदाज में अपना बयान दिया है और कहा- इस देश में हनुमान चालीसा बोलने पर राजद्रोह का गुनाह लगता है तो इससे मूर्खतापूर्ण बात और क्या हो सकती है? ये सरकार की मूर्खता थी और आज कोर्ट ने ज़मानत देकर इस मूर्खता को उजागर किया है।

बता दें कि, हनुमान चालीसा मामले में सेशन्स कोर्ट से आज अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को जमानत मिलने के बाद अमरावती में उनके घर पर खुशी का माहौल है। हालांकि, कोर्ट ने जमानत देते हुए दंपति के लिए कई शर्तें भी रखी हैं। कोर्ट के आदेश के अनुसार, राणा दंपति मीडिया से बात नहीं कर सकते। सबूतों के साथ छेड़-छाड़ नहीं कर सकते, कोर्ट ने यह भी हिदायत दी कि, दंपति दोबारा ऐसा कोई अपराध नहीं करेंगे। इसके अलावा पुलिस उन्हें 24 घंटे पहले नोटिस देगी, जिसके बाद उन्हें पुलिस स्टेशन में अटेंडेंस देने जाना होगा।

क्यों हुई थी राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी :

राणा दंपति की गिरफ्तारी का कारण यह था कि, सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने पिछले महीने 23 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी, जिसको लेकर शिवसेना के कार्यकर्ता बेहद आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने राणा के आवास के आगे विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co