दिलीप घोष ने शरद पवार और CM ममता बनर्जी पर साधा जोरदार निशाना
पश्चिम बंगाल, भारत। राष्ट्रपति चुनाव 2022 को लेकर देश में राजनीति गरमा गई है। एक तरफ विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव में एक आम उम्मीदवार की तलाश में है। इस बीच एनसीपी नेता शरद पवार को विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का प्रस्ताव मिला, जो वे ठुकरा चुके है। तो वहीं, बीजेपी के अखिल भारतीय सह अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने शरद पवार पर निशाना साधा है।
शरद पवार पर साधा निशाना :
बीजेपी के अखिल भारतीय सह अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा- ममता बनर्जी और विपक्षी दलों ने जिस नेता का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बढ़ाया था, उनका संपर्क एक आतंकवादी से रहा है। ऐसे में अगर वो देश के राष्ट्रपति बनते तो देश में आतंकवाद को बढ़ावा मिलता। 'कोई भी मूर्ख नहीं बनता चाहता हालांकि ये अलग बात है कि विपक्षी दलों की ओर से उनका नाम चलने के बावजूद उन्होंने इस पेशकश को ठुकरा दिया।
CM ममता बनर्जी पर भी साधा निशाना :
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुद को राष्ट्रीय नेता के तौर पर स्थापित करने का सपना देख रही हैं, इसलिए वो इस तरह की पेशकश, चर्चाएं और मीटिंग करती रहती हैं। दीदी सोचती है कि अगर सब उनसे एक बार बोलेंगे तो वह मान जाएगी. लेकिन कोई उसका नाम नहीं बोल रहा है।
बीजेपी के अखिल भारतीय सह अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष
लोगों का सीबीआई पर से भरोसा उठ रहा है :
दिलीप घोष ने आगे यह भी कहा कि, ''लोगों का सीबीआई पर से भरोसा उठ रहा है। हालांकि उन्हें सीबीआई जांच में विश्वास सबसे ऊपर है।'' साथ ही उन्होंने विपक्षी एकता का मजाक उड़ाते हुए कहा कि, ''19वें चुनाव से पहले एक बड़ी रैली हुई थी, जिसमें कई विपक्षी नेता शामिल हुए थे वे सब कहां हैं? कोई भरोसेमंद नेता नहीं है।''
18 जुलाई राष्ट्रपति चुनाव :
बता दें कि, राष्ट्रपति चुनाव 2022 की तारीखों का चुनाव आयोग की और से ऐलान किया जा चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा। मतदान होने के बाद मतगणना 21 जुलाई को होगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।