विदेशी प्रतिनिधिमंडल कश्मीर दौरे पर
विदेशी प्रतिनिधिमंडल कश्मीर दौरे पर Priyanka Sahu -RE

विदेशी प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे पर कांग्रेस व विपक्ष गरम

विदेशी प्रतिनिधिमंडल व यूरोपियन यूनियन के कुल 27 सांसद श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों का दौरा करेंगे, लेकिन EU सांसदों के इस मसले से कांग्रेस व विपक्षी नेता क्यों गरम हैं?

हाइलाइट्स :

  • आज कश्मीर दौरे पर है EU सांसद की टीम

  • इस मसले पर कांग्रेस व विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा

  • EU सांसदों का ये दौरा विपक्ष के गले नहीं उतरा

  • विदेशी प्रतिनिधिमंडल ने PM मोदी व अजित डोभाल से की थी मुलाकात

राज एक्‍सप्रेस। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां स्थिति व हालात कैसे है, यह जानने के लिए आज अर्थात 29 अक्‍टूबर को यूरोपियन यूनियन (EU) के कुल 27 सांसद श्रीनगर और घाटी के अन्य हिस्सों का दौरा करेंगे, साथ ही कुछ वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात भी करेंगे, हालांकि विदेशी प्रतिनिधिमंडल का इस दौरे पर कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस व कई विपक्षी नेताओं ने उठाए सवाल :

सोमवार को जब ये बात सामने आई थी कि, विदेशी प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएगा, उसी के बाद इस मसले को लेकर कांग्रेस समेत विपक्ष की अन्य पार्टियों ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है। कांग्रेस का कहना है कि, यह देश की संसद और लोकतंत्र का अपमान है।

कांग्रेस नेता राहुल ने साधा निशाना :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- ''जब भारतीय सांसदों या नेताओं को जम्मू-कश्मीर नहीं जाने दिया जा रहा है, तो EU सांसदों को ये परमिशन कैसे मिल गई? इसमें काफी कुछ गलत है।"

जब भारतीय नेताओं को जम्मू-कश्मीर के लोगों से मिलने से रोका गया तो सीना ठोककर राष्ट्रवाद की बात करने वाले ने क्या सोचकर यूरोपीय नेताओं को जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत दी, यह सीधे-सीधे भारत की अपनी संसद और हमारे लोकतंत्र का अपमान है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश

वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस के पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष आनंद शर्मा ने कहा कि, ''यह भारतीय संसद के संप्रभुता का अपमान है, सरकार को जवाब देना चाहिए कि, उसने संसदीय विशेषाधिकारों का उल्लंघन क्यों किया? इस पर समिति को जानकारी नहीं दी गई।''

जम्मू-कश्मीर दौरे के मसले पर राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं व प्रवक्ताओं द्वारा भी मोदी सरकार को घेरा गया हैं। बता दें कि, इससे पहले भाजपा के ही नेता व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने खुद केंद्र के इस रवैये पर विरोध किया एवं कश्मीर दौरा रद्द करने का आग्रह किया था। कल सोमवार को यूरोपीय संसद के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से मुलाकात की थीं। आप नीचे दीं गई लिंक पर क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

विदेशी प्रतिनिधिमंडल की PM मोदी व अजित डोभाल से मुलाकात

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com