पुंछ में हुए आतंकी हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला
पुंछ में हुए आतंकी हमले पर बोले फारूक अब्दुल्लाSocial Media

पुंछ में हुए आतंकी हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला- सरकार कहती है यहां सब ठीक है तो वे चुनाव क्यों नहीं कराते?

जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले पर NC नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा- सीमा के करीब है। कहीं न कहीं तो सुरक्षा का मामला होगा, इनको सुरक्षा की जांच करनी चाहिए थी।

जम्‍मू कश्‍मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले के बाद अब इस पर राजनीति भी शुरु हो गई है। इस दौरान NC नेता फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है, इस दौरान उन्‍होंने चुनाव कराने की बात कहते हुए यह टिप्‍पणी दी है।

5 जवानों की मृत्यु हो गई, गलती तो कहीं हुई है :

दरअसल, पुंछ में हुए आतंकी हमले को लेकर NC नेता फारूक अब्दुल्ला की ओर से अपनी टिप्‍पणी में यह बात कहीं है। उन्‍होंने कहा- सीमा के करीब है। कहीं न कहीं तो सुरक्षा का मामला होगा, इनको सुरक्षा की जांच करनी चाहिए थी। 5 जवानों की मृत्यु हो गई, गलती तो कहीं हुई है और इनको देखना चाहिए...अगर भारत सरकार कहती है कि यहां सब ठीक है तो वे चुनाव क्यों नहीं कराते?

अज्ञात आतंकियों ने गोलीबारी के साथ ग्रेनेड से हमला किया :

बता दें कि, पुंछ जिले में कल गुरुवार को भारी बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकियों ने राशन और ईधन ले जा रहे ट्रक पर गोलीबारी के साथ ग्रेनेड से हमला किया था, जिससे ट्रक में आग लग गई और पांच जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों की पहचान सेना की राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में हुई है। आतंकी हमले की इस घटना के बाा हमले की जांच NIA करेगी।

तो वहीं, पुंछ आंतकी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद से ही जुड़े एक आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली है। इसके अलावा इस समय सेना क्षेत्र में उनके प्रवेश के मार्ग के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। सेना उन क्षेत्रों में बड़े भी बड़े पैमाने पर खोज कर रही है जहां कई गुफा और चट्टानों जैसी प्राकृतिक संरचनाएं मौजूद हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com