कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया पर प्राथमिकी दर्ज

मध्यप्रदेश के झाबुआ में आज लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया सहित कई कांग्रेसजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया पर प्राथमिकी दर्ज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया पर प्राथमिकी दर्जSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में झाबुआ विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसडीएम डॉ.अभय खराडी की शिकायत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया समेत उनके बेटे युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया और आधा दर्जन से अधिक कांग्रेसी नेताओं पर कोतवाली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

बता दें कि आज झाबुआ कलेक्ट्रेट परिसर के सामने बगीचे में करीब आधे घंटे तक कांतिलाल भूरिया और आरोपी बनाए गए कांग्रेसी नेता चटाई पर बैठे थे। करीब आधे घंटे तक यह सभी बैठे रहे और सांकेतिक धरना दिया था। यह धरना गुजरात महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में फंसे आदिवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर वापसी को लेकर किया गया था, जिसके बाद कलेक्टर प्रबल सिपाही को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा वह आदिवासियों के हितों के लिए लगातार लड़ाई लड़ते रहे हैं, गुजरात और अन्य राज्यों में फंसे हुए आदिवासी मजदूरों को लाने के लिए उन्होंने आवाज उठाई है। वह आवाज उठाते रहेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com