कांग्रेस की मजबूती के लिये पदाधिकारी जिलों में करें प्रवास: प्रियंका
राज एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक को लाइव संबोधित करते हुये श्रीमती वाड्रा ने गुरूवार को कहा कि सभी पदाधिकरियों की पहली जिम्मेदारी संगठन का निर्माण करना है। इसके लिए उन्हें अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में रहकर कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में 20 दिन तक प्रवास करेंगे और इस दौरान वह संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करेंगे।
पदाधिकारियों का प्रवास कार्यक्रम तीन जनवरी से शुरू होगा जब प्रदेश पदाधिकारी अपने-अपने प्रभार वाले जिलों और क्षेत्र में रहकर संगठन के निर्माण में सहयोग करेंगे और उसे समयबद्ध तरीके से पूर्ण करायेंगे।
श्रीमती वाड्रा ने कहा कि पदाधिकारियों को पूरे मनोयोग से संगठन को समयबद्ध तरीके से मजबूत बनाना है। संगठन निर्माण पदाधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान को और तेज करने की कवायद शुरू हो चुकी है। अभियान के तहत अभी तक ब्लाकों का गठन पूर्ण हो चुका है और न्याय पंचायत स्तर तक संगठन को और अधिक तेजी लाते हुए गठन का कार्य पूरा करना है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में हुयी बैठक में कांग्रेस के प्रत्येक पदाधिकारियों को एक-एक जिले की कमान सौंपी गयी है जिन्हें उस जिले में रहकर संगठन को तैयार करने और गतिशील बनाने के लिये जुटना है।
बैठक के द्वितीय सत्र में प्रदेश कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक हुई जिसमें 28 दिसम्बर को "कांग्रेस स्थापना दिवस" को जिलों-जिलों में व्यापक पैमाने पर मनाये जाने और "कांग्रेस संदेश पदयात्रा" निकाले जाने का निर्देश श्री लल्लू ने दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्थापना दिवस 28 दिसम्बर से लेकर 30 दिसम्बर तक जिला एवं शहर इकाइयों द्वारा "कांग्रेस संदेश पदयात्रा" निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ इस कार्यक्रम को अपने-अपने जिलों में करना है।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।