महाराष्‍ट्र में नई सरकार के गठन पर उल्टी गिनती शुरू

महाराष्‍ट्र में नई सरकार के गठन पर बवाल मचा है, इसी बीच बीजेपी-शिवसेना के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष सुलझाने के लिए एक बड़ेे नेता को जिम्‍मेदारी सौंपी गई है, क्‍या अब इस मामले पर सुलह हो पाएंगी?
Maharashtra New Government
Maharashtra New GovernmentPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्‍ट्र में दो दिनों बाद यानी 9 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है और ऐसे में यहां अभी तक सरकार का गठन नहीं हो पाया है, राज्‍य में किसकी सरकार, किस दल के सहयोग से बनेगी इस पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। महाराष्‍ट्र की राजनीति में अगले 72 घंटे देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के लिए बेहद अहम हैं एवं नई सरकार (Maharashtra New Government) के गठन की उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है।

गडकरी को सौंपी ये जिम्मेदारी :

इसी बीच अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष को सुलझाने के लिए संकटमोचक के रूप में बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब बात यह आती है कि, क्‍या नितिन गडकरी अपनी यह जिम्‍मेदारी पूरी कर पाएंगे, क्‍या बीजेपी-शिवसेना का सत्‍ता संघर्ष सुलझ पाएगा?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

कैसे होगा महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन :

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर अभी तक पेंच नहीं सुलझा है, फिलहाल भाजपा और शिवसेना दोनों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गुत्‍थी सुलझ नहीं पा रही है, उद्धव ठाकरे की शिवसेना ढाई -ढाई साल के लिए इस पद की मांग कर रही है, लेकिन भाजपा इस फैसले पर तैयार नहीं है।

इसके अलावा शिवसेना अपनी सहयोगी दल भाजपा को तेवर दिखाते हुए नजर आ रही है, तो वहीं दूसरी और एनसीपी के प्रति नरम रुख अपनाई हुई है, हालांकि इस दौरान शिवसेना नेता संजय राउत से एक सवाल भी पूछा गया था कि, ''क्या महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री एनसीपी प्रमुख शरद पवार हो सकते हैं? तो, उन्‍होंने उन्हें दिल्ली का नेता बताकर अपना जवाब घुमा दिया था।" शिवसेना का कहना है कि, कोई प्रस्ताव ना आएगा ना जाएगा, जो प्रस्ताव तय हुआ था सिर्फ उसी पे बात होगी।

आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर-

महाराष्ट्र में सरकार बनेगी या 'भाजपा-शिसवेना' ऐसे ही खेलेंगी गेम

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com