भारत दौरे पर जर्मनी चांसलर, कई द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी बातचीत

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल दो दिनों के भारत दौरे पर हैं और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व एंजेला मर्केल के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होगी, यहां देखें पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल...
Angela Merkel-Narendra Modi Meet
Angela Merkel-Narendra Modi Meet Social Media

राज एक्‍सप्रेस। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल इस दिनों भारत दौरे पर आई हुई है, वह कल दिल्ली आ चुकी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एंजेला मर्केल (Angela Merkel-Narendra Modi Meet) से मिलेंगे, दोनों नेताओं की एक साल में ये पांचवीं मुलाकात होगी। प्रधानमंत्री मोदी और मर्केल की मुलाकात 5वें इंटर-गवर्मेंटल कंसल्टेशन (IGC) कार्यक्रम के दौरान होगी।

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि की अर्पित :

जर्मनी की चांसलर ने आज सुबह राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत-जर्मनी संबंधों की अहमियत पर कहा कि, "दोनों देशों के बीच काफी करीबी रिश्ता है। हमारे मन में इस देश की विविधता के प्रति गहरा सम्मान है।"

दोनों देशों में 20 समझौतेे पर हस्ताक्षर :

आज मुलाकात के दौरान कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत होगी तथा भारत और जर्मनी दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग के लिए 20 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए जाने की उम्मीद है।

राष्ट्रपति भवन में सेरेमोनियल रिसेप्शन :

इसके अलावा आज अर्थात 1 नवंबर को राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में उनका सेरेमोनियल रिसेप्शन है।

बता दें कि, जर्मनी की प्रमुख एंजेला मर्केल 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक भारत दौरे पर है। वह गुरूवार रात लगभग 8:30 बजे दिल्ली में पालम स्थित एयरफोर्स पहुंचीं, यहां प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया, इसके बाद यहां से वह होटल रवाना हो गईं।

भारत दौरे के दूसरे दिन 2 नवंबर के कार्यक्रम का शेड्यूल :

  • जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल 2 नवंबर को होटल ताज में बिजनेस डेलीगेशन के साथ बैठक होंगी।

  • इसके बाद 10.05 बजे के करीब आईएमटी मनेसर, गुरूग्राम में कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स इंडिया प्रा. लि. का दौरा करेंगी।

  • 11.20 बजे के आस-पास चांसलर मर्केल द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन का दौरा करेंगी।

  • इसके बाद जर्मनी चांसलर एंजेला मर्केल 12.15 बजे के करीब जर्मनी के लिए रवाना हो जाएंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com