रसोई गैस के बढ़े दाम तुरंत वापस ले सरकार : कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि रसाई गैस के आसमान छूते दाम से लोगों का जीवन दूभर हो गया है इसलिए सरकार को एलपीजी के दाम तुरंत कम कर जनता को राहत देनी चाहिए।
रसोई गैस के बढ़े दाम तुरंत वापस ले सरकार : कांग्रेस
रसोई गैस के बढ़े दाम तुरंत वापस ले सरकार : कांग्रेससांकेतिक चित्र

नई दिल्ली। कांग्रेस ने उज्ज्वला योजना के नाम पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि रसाई गैस के आसमान छूते दाम से लोगों का जीवन दूभर हो गया है इसलिए सरकार को एलपीजी के दाम तुरंत कम कर जनता को राहत देनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, अलका लाम्बा तथा राधिका खेडा ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में संयुक्त सम्मेलन में कहा कि पिछले एक साल के दौरान रसाई गैस के दाम में 265 रुपए से अधिक की बढोतरी हो गयी है। इससे लोगों के घरों का बजट गड़बड़ा गया है और आम परिवारों के लिए जीवनचर्या कठिन हो गयी है इसलिए सरकार को संवेदनशीलता दिखते हुए लोगों को आपदा के बीच राहत देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार ने आम जनता पर महंगाई का प्रहार किया है और रसोई गैस के दाम '25' रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा कर इसकी कीमत '859' रुपए सिलेंडर कर दी है। उनका कहना था कि गत दस महीने में लगातार सात बार दाम बढ़ाए गए हैं। पिछले वर्ष नवंबर से अब तक एलपीजी में '44' प्रतिशत यानी 265 की बढोतरी की गई है। इसमें आश्चर्य की बात यह है कि पिछले वर्ष मई से रसोई गैस पर सरकार ने कोई सब्सिडी नहीं दी है और इसकी वजह यह है कि एलजीपी के कंट्रोल्ड और मार्केट रेट एक कर दिये गये है।

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रसाई गैस की बेतहाशा बढी कीमतों को लेकर सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया ''एक जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रुपए बढ़ाया और 17 अगस्त को फिर 25 रुपए बढ़ा दिए। उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com