कोरोना संकट की घड़ी में बंगाल की CM व राज्यपाल के बीच तनातनी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल-मुख्‍यमंत्री के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और राज्यपाल ने CM बनर्जी पर कोविड-19 की चुनौती से निपटने में विफल होने की भी बता कही है।
कोरोना संकट की घड़ी में बंगाल की CM व राज्यपाल के बीच तनातनी
कोरोना संकट की घड़ी में बंगाल की CM व राज्यपाल के बीच तनातनीPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। यहां एक तरफ देश खतरनाक कोरोना को हराने के लिए और इस खतरे के निपटने में लड़ाई लड़ रहा है, तो वहीं दूसरी आरे कुछ राज्‍यों में राजनीति गरम है। कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों के बीच तनातनी जारी है।

राज्यपाल ने CM बनर्जी को लिखा पत्र :

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने CM ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा है, साथ ही उन्‍होनें ममता बनर्जी की ओर से उन्हें केवल नियुक्त किए गए अधिकारी बताये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि, सुश्री ममता बनर्जी लगातार राज्यपाल के पद को मनोनीत बता उसकी अनदेखी कर संविधान की मूल भावना का अपमान कर रही हैं।

पत्र राज्यपाल ने लिखा-

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस पत्र में लिखा कि, ''संकट की इस घड़ी में पश्चिम बंगाल के लोगों के हितों और उनके कल्याण के लिए हमें मिलकर काम करना चाहिए, विशेष रूप से ऐसी स्थिति में जब हम कोविड-19 जैसी गंभीर चुनौती का सामना कर रहे हैं।"

इसके साथ ही राज्यपाल ने सुश्री बनर्जी पर ये आरोप भी लगाया कि, राज्य का संवैधानिक प्रमुख होने के नाते मैं यह पूरे दृढ विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि, कोविड-19 की चुनौती से निपटने में आप पूरी तरह से विफल रही हैं। मेरी ओर से किए गए संवाद का आपकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। आपने संविधान के अनुच्छेद-166 और 167 के तहत प्रदत्त राज्य सरकार के अधिकारों का उचित प्रयोग नहीं किया। राज्य और उसके लोगों को उन हाथों में नहीं छोड़ा जा सकता जो संवैधानिक प्रक्रियाओं एवं क्रियाकलापों से समझौता करने वाले हैं।

CM बनर्जी ने पत्र लिखकर की थी कड़ी आलोचना :

बता दें कि, बीते दिन यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी 4 पेजों का एक पत्र लिखा था और राज्यपाल जगदीप धनखड़ की कड़ी आलोचना की थी। सुश्री बनर्जी ने अपने इस पत्र में कहा था, ''ऐसा प्रतीत होता है कि आप भूल गए हैं कि मैं भारत के एक राज्य की चुनी हुई मुख्यमंत्री हूं। आप यह भी भूल गए हैं कि आप एक नियुक्त किए गए राज्यपाल हैं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com