Twitter पर टॉप ट्रेंड #हम_मोदीजी_केसाथहैं : एक वीडियो ने मचाई हलचल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ट्विटर पर #हम_मोदीजी_केसाथहैं काफी ट्रेंड हो रहा है, इस हैशटैग पर यूजर्स कई तरह के मीम्स व कैप्‍शन शेयर कर रहे हैं, आइये देखें यह हैशटैग क्‍यों हो रहा है ट्रेंड?
#हम_मोदीजी_केसाथहैं
#हम_मोदीजी_केसाथहैंPriyanak Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • ट्वीटर पर ट्रेंड हो रहा #हम_मोदीजी_केसाथहैं

  • जानें क्‍यों Twitter पर ट्रैंड हो रहा #हम_मोदीजी_केसाथहैं

  • इस हैशटैग पर ट्विटर यूजर्स कई मीम्‍स व कैप्‍शन कर रहे शेयर

  • इसी हैशटैग पर एक छोटी मुस्लिम बच्ची का चौंकाता वीडियो वायरल

राज एक्‍सप्रेस। देशभर में 'नागरिकता संशोधन कानून' और 'एनआरसी' के मुद्दे पर आए दिन कुछ न कुछ नया पैंतरा सामने आता ही है, कभी रोड पर तो कभी सोशल मीडिया पर। अब हाल ही में आज अर्थात 17 जनवरी को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म Twitter पर एक हैशटैग सुबह से ही टॉप ट्रेंड में चल रहा है- #हम_मोदीजी_केसाथहैं...

क्‍यों ट्रेंड हो रहा #हम_मोदीजी_केसाथहैं?

ट्विटर पर #हम_मोदीजी_केसाथहैं हैशटैग के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार के फैसले का समर्थन किया जा रहा है। ट्विटर यूजर्स कई तरह के मीम्‍स और कैप्‍शन लिखकर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए इस हैशटैग पर शेयर कर रहे हैं।

#हम_मोदीजी_केसाथहैं पर यूजर्स द्वारा किए गए Tweets-

वहीं, लंदन में CAA को लेकर एक रैली भी निकाली गई, जिसमें मोदी जी का खुलकर समर्थन किया गया है, गीतिका स्वामी नाम से बने ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो भी सामने आया हैै, जो आप यहां देख सकते हैं।

#हम_मोदीजी_केसाथहैं हैशटैग पर H.K नाम से बने अकाउंट पर ट्विटर यूजर्स ने अपने ट्वीट के कैप्‍शन में लिखा- अन्य कोई भी पार्टियां इन कामों को दोबारा तैयार करने का सोच भी नहीं सकती हैं और फिर एक फोटो भी शेयर की, जिसमें तीन तलाक, धारा-370, राफेल, NRC, राम मंदिर, दिल्‍ली की अवैध कॉलोनी वैध, सांसदों की कैंटीन सब्सिडी बंद व नागरिकता संशोधन बिल जैसे मुद्दों का जिक्र किया है।

इसी हैशटैग #हम_मोदीजी_केसाथहैं पर एक अन्य ट्विटर यूजर्स ने लिखा- यह पहली बार नहीं है जब सीएए विरोध प्रदर्शन की आड़ में शाहीन बाग में हिन्दू विरोध एजेंडा चलाया जा रहा है।

इसी हैशटैग पर मुस्लिम बच्ची का एक चौंकाता वीडियो भी वायरल :

वहीं, इसी हैशटैग #हम_मोदीजी_केसाथहैं पर एक यूजर्स द्वारा एक वीडियो वायरल भी किया गया हैै। इसमें एक छोटी मुस्लिम बच्ची ने CAA और NRC के विरोध को लेकर कुछ बाते कहीं हैै एवं जब बच्‍ची से पूछा गया कि, क्‍या प्रॉब्लम है NRC से तो इस पर यह छोटी सी बच्‍ची ने जवाब देते हुए यह चौंका देने वाली बातेें कही हैं, जो आप इस वीडियो में सुन सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co