हाईकोर्ट का आदेश, CAA और NRC के विरोध में लगे विज्ञापन हटा लें

कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय मंत्री बाबुल सु्प्रियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कही ये बात।
प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट ने दिया निर्देश।
प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट ने दिया निर्देश।Social Media

राज एक्सप्रेस। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट की तरफ से एक नया रूख देखने को मिला है।

दरअसल हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदेशभर में लगाए गए सरकारी विज्ञापनों को हटाने का आदेश दिया है।

अदालत ने प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि, अगली सुनवाई तक प्रदेशभर में सार्वजनिक जगहों पर नागरिकता संशोधन कानून(CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (NRC) के विरोध में लगे सारे सरकारी विज्ञापनों को हटा लें। आपको बता दें अगली सुनवाई नौ जनवरी को होगी।

केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया कि, 'यदि सीएम ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के शिक्षित सांसदों और विधायकों से सलाह- मशवरा किया होता तो उन्हें पता चलता कि, संविधान के अनुसार केंद्रीय सूची में मौजूद कानून को रोक लगाने का अधिकार उनके पास नहीं है। दीदी को छोड़कर सभी को पता है कि, नागरिकता केंद्र सरकार का विशेष अधिकार है।'

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co