अखिलेश की जगह सर्वदलीय बैठक में भाग लेने पहुंचे इंद्रजीत सरोज
अखिलेश की जगह सर्वदलीय बैठक में भाग लेने पहुंचे इंद्रजीत सरोजSocial Media

अखिलेश की जगह सर्वदलीय बैठक में भाग लेने पहुंचे इंद्रजीत सरोज

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के नए सत्र की पूर्व संध्या पर रविवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में भाग लेने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के स्थान पर समाजवादी पार्टी विधायक इंद्रजीत सरोज ने हिस्सा लिया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के नए सत्र की पूर्व संध्या पर रविवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में भाग लेने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के स्थान पर समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इंद्रजीत सरोज ने हिस्सा लिया। विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सत्र के सुचारु संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया और कहा कि सभी दलों के सहयोग का आश्वासन मिलने से सदन में सकारात्मक वातावरण बनेगा। साथ ही, विधान सभा सत्र के संचालन के दौरान अधिक से अधिक सदस्यों, विशेष रूप से नए सदस्यों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा।

18वीं विधान सभा के इस नए सत्र में ई-विधान लागू किए जाने से विधान सभा में नवाचार हुआ है। इसके तहत सदस्यों को नेवा सेवा केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। इस बार विधानसभा सत्र की कार्यवाही का सजीव प्रसारण डीडी न्यूज के साथ-साथ यूट्यूब पर भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री तथा नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने सत्र के सुचारु संचालन में सत्ता पक्ष के पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि सदन की उच्च गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए गम्भीर चर्चा को आगे बढ़ाने से लोकतंत्र के प्रति आमजन की आस्था बढ़ती है। विधान सभा का प्रथम सत्र सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से प्रारम्भ होगा। इस सत्र में वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा।

श्री योगी ने कहा कि विधान सभा में सकारात्मक माहौल में चर्चा होनी चाहिए। प्रदेश की विधान सभा के लिए निर्वाचित सदस्यों के व्यावहारिक ज्ञान का लाभ सदन के अलावा जनता को भी मिले, इस प्रकार की कार्यवाही होनी चाहिए। विधान सभा की कार्यवाही निर्बाध रूप से संचालित होनी चाहिए। सदन के सदस्य स्वयं के प्रश्न एवं अनुपूरक प्रश्न पूछने के साथ ही, अन्य सदस्यों को भी प्रश्न पूछने का मौका दें, जिससे प्रश्नकाल की गरिमा बढ़ेगी। सदस्यों को अधिक से अधिक प्रश्न पूछने का मौका मिलेगा।

बैठक में सपा के इन्द्रजीत सरोज, अपना दल (सोनेलाल) के राम निवास वर्मा, बहुजन समाज पार्टी के उमाशंकर सिंह तथा कांग्रेस की आराधना मिश्रा 'मोना', राष्ट्रीय लोकदल के राजपाल सिंह बालियान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जगदीश नारायण, निर्बल इण्डियन शोषित आम दल के अनिल कुमार त्रिपाठी, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के रघुराज प्रताप सिंह ने अपने-अपने दलों की ओर से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com