सहायक अध्यापक भर्ती में पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ : लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने सहायक अध्यापक भर्ती में पिछड़ा वर्ग का अधिकार हड़पने की साजिश की है।
सहायक अध्यापक भर्ती में पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ : लल्लू
सहायक अध्यापक भर्ती में पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ : लल्लूSocial Media

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने सहायक अध्यापक भर्ती में पिछड़ा वर्ग का अधिकार हड़पने की साजिश की है। ईको गार्डन में आंदोलनरत सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे श्री लल्लू ने सोमवार को कहा कि सहायक अध्यापक भर्ती में पिछड़ा वर्ग का अधिकार हड़पने की साजिशकर्ता योगी सरकार है। इस अन्याय व अधिकार हड़पने वाली योगी सरकार विरुद्ध पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के न्यायपूर्ण आंदोलन साथ कांग्रेस खड़ी है।

उन्होंने कहा कि अन्यायपूर्ण मानसिकता के साथ काम कर रही योगी सरकार ने सहायक शिक्षक भर्ती में अपारदर्शितापूर्ण कृत्य कर पिछड़े वर्ग के संवैधानिक अधिकार को हड़पने में कोई हिचक नहीं दिखायी। इस सरकार के लिये नियम कायदे संविधान का कोई महत्व नहीं रह गया, यह क्रूरता दमन और झूठे आंकड़े के बल पर सरकार संचालित करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग अपनी झूठी छवि को चमकाने का असफल प्रयास पीआर के बल मात्र पर कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब पिछड़ा वर्ग आयोग ने पिछड़े वर्ग के कोटे को हड़पने की साजिश की पुष्टि कर सरकार को अपनी रिपोर्ट दे दी, उसके बाद भी यह सरकार अपने कृत्यों को छुपाने के लिये झूठ पर पर्दा डालने के लिये रिपोर्ट को ही असत्य बताकर सबको गुमराह करने का प्रयास कर रही है। सरकार के इस अन्याय के विरुद्ध कांग्रेस सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों के न्याय के लिये किये जा रहे संघर्ष में काँग्रेस साथ खड़ी है उन्हें समर्थन करती है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार प्रदेश के युवाओं बेरोजगारों के साथ दमनचक्र चलाकर उन्हें शोषित, वंचित बनाये रखने का गैर संवैधानिक कृत्य कर रही है जिसे कांग्रेस बर्दास्त नही करेगी और योगी सरकार के हर अन्याय के विरुद्ध पीड़ितों के साथ न्याय के संघर्ष में साथ खड़ी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com