बिहार: लालू के बर्थडे पर JDU का उनके परिवार पर नया खुलासा
बिहार: लालू के बर्थडे पर JDU का उनके परिवार पर नया खुलासाPriyanka Sahu -RE

बिहार: लालू के बर्थडे पर JDU का उनके परिवार पर नया खुलासा-पूछा ये सवाल

बिहार में JDU नेता नीरज कुमार के लालू यादव के परिवार को लेकर कहा, लालू ने तरुण यादव नाम के व्‍यक्ति के नाम पर जमीन खरीदी, आखिर कौन है तरुण यादव? क्‍या वह लालू प्रसाद यादव का दत्तक पुत्र है?

बिहार, भारत। बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा वैसे ही गरम था, इसी बीच आज 11 जून को राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो के 73वें जन्मदिन पर अब तरुण यादव को लेकर सियासत और तेज हो चली है। दरअसल, आज राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता व बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में लालू प्रसाद यादव के परिवार को लेकर एक नया बड़ा खुलासा किया है।

क्‍या है ये बड़ा खुलासा?

JDU नेता नीरज कुमार का कहना है कि, ऐसा कोई सगा नहीं है, जिसे लालू यादव ने ठगा नहीं है। इस दौरान उन्‍होंने लालू की तुलना ठग से करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी नटवर लाल करार दिया और ये उनके परिवार पर ये खुलासा किया कि, लालू प्रसाद यादव ने तरुण यादव नाम के एक व्‍यक्ति के नाम पर भी जमीन खरीदी है। जमीन के दस्‍तावेज के अनुसार वह लालू का तीसरा बेटा है।

लालू प्रसाद यादव का एक और बेटा तरुण यादव है। लालू ने तेजस्‍वी व तेज प्रताप के अलावा तरुण यादव के नाम से भी जमीन खरीदी है। जमीन के दस्‍तावेज बताते हैं कि, वह लालू यादव का बेटा है। तेजस्‍वी और तेज प्रताप की तरह उसका नाम भी हिन्‍दी अक्षर 'त' से शुरू होता है। आखिर कौन है तरुण यादव? कहां है वह? क्‍या वह लालू प्रसाद यादव का दत्तक पुत्र है? लालू को इस बाबत स्थिति स्‍पष्‍ट करनी चाहिए।
मंत्री नीरज कुमार

इसके अलावा उन्‍होंने कटाक्ष करते हुए ये बात भी कही कि, लालू ने परिवार तक के लोगों से अपने नाम पर जमीन लिखवा ली है। इसके बदले उन्‍हें रेलवे या अन्य विभागों में नौकरी के प्रलोभन दिए गए।

आखिर ये तरुण यादव है कौन?

मंत्री नीरज कुमार ने कहा, लालू यादव ने अपने शासन काल में एक जमीन की रजिस्ट्री कराई थी, जिसमें उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव और तरुण यादव का नाम दर्ज है। आखिर ये तरुण यादव है कौन? लालू प्रसाद के परिवार में कोई तरुण यादव है नहीं, तो फिर इस नाम का कौन व्यक्ति है। इसका जवाब लालू परिवार को देना चाहिए।

नीरज ने दिखाए जमीनों के दस्‍तावेज :

इस दौरान नीरज कुमार ने लालू द्वारा अपने नाम की गई जमीनों के दस्‍तावेज भी दिखाए और कहा कि, ''इस पेपर में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप और तरुण यादव का नाम दर्ज है। लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में इस जमीन को तेजप्रताप और तरुण यादव के नाम पर रजिस्ट्री करवाया गया है। सवाल यह है कि यह तरुण यादव कौन है? 1989 में तेज प्रताप यादव का जन्म होता है और 1994 में इस जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम पर हो जाती है। नाबालिग के नाम पर जमीन कैसे रजिस्ट्री हो गई। लालू यादव ने अपने गांव के लोगों को भी नहीं छोड़े और नौकरी के नाम पर जमीन लिखवा ली। लालू ने अपने राजनीतिक पद को अपने गांव के लोगों के शोषण हथियार बना लिया।''

जेडीयू का लालू पर आरोप :

जेडीयू ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि, संपत्ति के लिए लालू प्रसाद ने परिवार और गांव के लोगों को नहीं छोड़ा। आखिर जन्मदिन किस बात का मना रहे हैं, राजनीतिक पद को गांव के लोगों से संपत्ति हथियाने में इस्तेमाल किया गया, जन्मदिन पर जश्न नहीं पाप के बारे में सोचिए। उनके जन्मदिन पर इतनी बड़ी खुशी हमने दी है और क्या चाहिए? हमने आरजेडी से गठबंधन शर्तों के साथ किया था! हमने साथ रहकर भी गवर्नेंस पर कोई समझौता नहीं किया] तेजस्वी यादव पर आरोप लगे, तो हमने सफाई देने को कहा। सफाई नहीं दी गयी तो हम अलग हो गए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com