फतेहपुर जनसभा में बोले जेपी नड्डा
फतेहपुर जनसभा में बोले जेपी नड्डा Social Media

फतेहपुर जनसभा में बोले जेपी नड्डा- कांग्रेस ने हिमाचल का पैकेज छीन ​लिया

हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- यह वोट तेरा और मेरा का नहीं है। यह वोट मेरी स्वजाति और प्रजाति का नहीं होता है।

हिमाचल प्रदेश, भारत। हिमाचल प्रदेश के फतेहपुर में आज भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया।

आपका विकास डबल इंजन सरकार से ही संभव है :

फतेहपुर में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- यह वोट तेरा और मेरा का नहीं है। यह वोट मेरी स्वजाति और प्रजाति का नहीं होता है। यह वोट आने वाले पांच साल के लिए आपके हक का होता है और आपका विकास डबल इंजन सरकार से ही संभव है।

अटल जी ने हिमाचल को इकोनॉमिक पैकेज दिया था, लेकिन आपने एक गलती की, आपने बाद में वीरभद्र की सरकार बना दी और ​कांग्रेस ने हिमाचल का पैकेज छीन ​लिया।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

  • 2015 में हिमाचल को मोदी जी ने कीरतपुर से लेकर लेह तक के लिए रेलवे लाइन का क्लीयरेंस दिला दिया। वीरभद्र की सरकार आई डबल इंजन सिंगल हुआ है और इंजन डाउन हो गया। 2017 तक कागज नहीं बने जमीन हस्तांतरित नहीं हुई, रेल की पटरी नहीं बिछी।

  • हमने हिमाचल को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज देने का काम किया। अब किसी को पीजीआई जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अब इलाज हिमाचल में ही होगा। यह डबल इंजन की सरकार से ही संभव हो पाया है।

  • डबल इंजन की सरकार में देश तेजी से विकास कर रहा है। आज हम मोबाइल उत्पादन में दूसर नंबर पर हैं। स्टील में भी दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। और आज ब्रिटेन को पछाड़ कर, भारत दुनिया में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है।

  • उज्ज्वला योजना के माध्यम से हर रसोई में गैस सिलेंडर पहुंचाया। गांव-गांव तक पक्की सड़कों का जाल बिछाया। हर घर नल से जल पहुंचाया। आयुष्मान योजना और हिमकेयर के माध्यम से पांच लाख तक का मुफ्त इलाज दिया।

  • हिमाचल में कांग्रेस का कोई भी नेता मेरी तरह विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड नहीं दे सकता। क्योंकि हम मिशन से काम करते हैं और वो कमीशन के लिए काम करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co