राजस्थान में जेपी नड्डा ने 'किसान संगत अभिनंदन' कार्यक्रम को किया संबोधित
राजस्थान, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शुक्रवार को राजस्थान में 'सिख समाज' द्वारा आयोजित 'किसान संगत अभिनंदन' कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किसान संगत अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, किसानों के नाम पर बड़े-बड़े नारे जरूर दिए गए... बड़ी-बड़ी बातें जरूर की गईं, लेकिन किसान के लिए जमीन पर परिवर्तन लाने वाले काम यदि सही मायने में किसी ने किए हैं तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किए हैं। 'फसल बीमा योजना' तो पहले भी थी, लेकिन किसानों को इसके नाम पर पहले धोखा मिलता था... उन्हें बरगलाया जाता था। आज 'किसान सम्मान निधि' से 11 करोड़ से अधिक किसान जुड़े हैं और उसमें से भी 77 लाख किसान हमारे राजस्थान से हैं।
क्या कभी किसी ने भी यह सोचा था कि किसान को भी पेंशन मिलेगी... आज मैं चाहूंगा कि हमारे ज्यादा से ज्यादा किसान 'किसान मानधन योजना' से जुड़ें और लाभ उठाएं। यहां आदमी के स्वास्थ्य की चिंता नहीं होती थी मिट्टी की हेल्थ की क्या चिंता होगी... लेकिन ये काम भी किया गया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने यूरिया का कहीं अन्य इस्तेमाल ना हो, उसकी कालाबाजारी ना हो... इसके लिए 'नीम कोटेड यूरिया' उपलब्ध करवाया। अब किसानों को सुलभता से यूरिया उपलब्ध हो रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे यह भी बताया कि, ''आज आप अपना सामान अपने खेत से ई-नाम के माध्यम से कहीं भी बेच सकते हैं। मैं अपने किसान भाइयों से आग्रह करूंगा कि पुरानी व्यवस्थाओं में विश्वास मत करो, कम्यूटर का जमाना है और आज आपको अपने कंप्यूटर से पता चल जाएगा कि, कहां आपको आपकी फसल का बेहतर दाम मिलेगा। हमारे सिख गुरुओं ने... हमारे सिख भाइयों ने जितना काम देश के लिए किया है... देश की रक्षा के लिए किया है उसे देश कदापि नहीं भुला सकता... लेकिन सिखों के साथ भाजपा को छोड़ सभी राजनीतिक दलों ने केवल राजनीति की।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।