गढ़मुक्तेश्वर में जेपी नड्डा
गढ़मुक्तेश्वर में जेपी नड्डा Social Media

गढ़मुक्तेश्वर में जेपी नड्डा का दावा- BJP सरकार में आज पूरा UP दंगा रहित है

उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जन विश्वास यात्रा रैली में कहा, समाजवादी पार्टी का इतिहास- हर जिले में एक बाहुबली, दंगे, भ्रष्टाचार।

उत्तर प्रदेश, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर में आज जन विश्वास यात्रा रैली को संबोधित किया।

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा :

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा- ये हापुड़ और यहां का गांव नूरपुर जो स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी का जन्मस्थान है, ऐसी पवित्र भूमि को मैं नमन करता हूं और हम सब लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं। आज मोदी जी कानपुर की जनता को मेट्रो रेल सेवा समर्पित कर रहे हैं। कहीं एक्सप्रेस-वे, कहीं एयरपोर्ट, कहीं एम्स, कहीं हॉस्पिटल इन सभी को जनता को समर्पित करने का दम अगर दिखाया है, तो वो मोदी जी के आशीर्वाद ने और योगी जी की सरकार ने करके दिखाया है। भाजपा की संस्कृति है, ये मोदी जी ने ही लोगों को सिखाया है कि, आज रिपोर्ट कार्ड लेकर भाजपा का कार्यकर्ता गली-गली, द्वारे-द्वारे जनता को बताने निकला है कि, जो कहा था वो किया है, वो करके दिखाया है।

समाजवादी पार्टी का इतिहास- हर जिले में एक बाहुबली, दंगे, भ्रष्टाचार। भाजपा सरकार में आज पूरा उत्तर प्रदेश दंगा रहित है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

2022 का चुनाव हमारी जीत नहीं, बल्कि जनता की जीत होगी :

जेपी नड्डा ने आगे यह भी बताया, ''2022 का चुनाव हमारी जीत नहीं, बल्कि जनता की जीत होगी और जनता के आशीर्वाद से भाजपा की जीत होगी। ये उत्तर प्रदेश की जनता के सपनों की, विकास की जीत होगी। और हार होगी जातिवाद की, गुंडागर्दी की, तुष्टीकरण की और माफियाराज की। ये किसानों, महिलाओं, युवाओं और उत्तर प्रदेश के आत्मसम्मान की जीत होगी, उनके गौरव की जीत होगी। ये राष्ट्रवादियों की जीत होगी और जिन्नावादियों को ये बहुत बड़ा तमाचा होगा।''

हमारी पार्टी सत्ता में बैठने के लिए नहीं आई है :

जेपी नड्डा ने आगे यह बात भी कही कि, ''हमारी पार्टी सत्ता में बैठने के लिए नहीं आई है, कुर्सी के साथ चिपकने के लिए नहीं आई है। हमारी पार्टी कुर्सी पर बैठकर मोदी जी के नेतृत्व में विचार और दृष्टि से भारत को मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए आई है। हमारे यहां बहुत किसान नेता हुए। किसानों के लिए सालाना बजट मात्र 23 हजार करोड़ रुपये होता था, लेकिन मोदी जी किसान के लिए 1 लाख 23 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co