जमालपुर जनसभा में नड्डा का दावा- बंगाल की जनता ने कमल खिलाने का किया निश्चय

पश्चिम बंगाल के जमालपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित कर कहा- बंगाल की जनता ने ममता जी की कही एक-एक बात को नकार दिया है और कमल खिलाने का निश्चय किया है।
जमालपुर जनसभा में नड्डा का दावा- बंगाल की जनता ने कमल खिलने का किया निश्चय
जमालपुर जनसभा में नड्डा का दावा- बंगाल की जनता ने कमल खिलने का किया निश्चय Twitter

पश्चिम बंगाल, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के कटवा में जनसभा करने के बाद अब जमालपुर में एक जनसभा को संबोधित किया है।

बंगाल की जनता ने कमल खिलाने का निश्चय किया :

जमालपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा- ममता जी ने इस चुनाव में जितनी भी बातें कही गई, वो सारी बातें जनता को गुमराह करने के लिए कहा गया। मुझे खुशी है कि, बंगाल की जनता ने ममता जी की कही एक-एक बात को नकार दिया है और कमल खिलाने का निश्चय किया है।

इस दौरान जेपी नड्डा ने बताया, ''रेत की तस्करी और भ्रष्टाचार टीएमसी ने नकली रसीदों की मदद से पुलिस के साथ मिलकर किया था। आप सभी जानते हैं कि इलाबाजी के बारे में जो इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लूटपाट करते थे।''

ममता जी ने मोदी जी और अमित शाह जी के लिए जो बोला, वो बंगाल की संस्कृति है क्या? मेरे नाम के साथ ममता जी ने अनेकों अलंकार लगाएं, वो बंगाल की संस्कृति है क्या? बंगाल की संस्कृति का भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता रक्षक है और उसको आगे बढ़ाने वाला है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

इसके अलावा आज जेपी नड्डा ने ट्वीट कर ये भी कहा- पश्चिम बंगाल के बनगाँव उत्तर विधानसभा में हुए रोडशो में भाजपा की जीत की हुंकार सुनकर ममता दीदी की घबराहट और बढ़ने वाली है। जनता ने अत्याचारी तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का निश्चय कर लिया है।

पश्चिम बंगाल की मंगलकोट विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। ये बंगाल की साहसी जनता है जो दीदी की भभकियों, अत्याचार और आक्रमण से पीछे हटने वाली नहीं हैं। हम प्रजातांत्रिक तरीके से ममता दीदी के 10 साल से चल रहे कुशासन को मुंहतोड़ जवाब देंगे और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएँगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com