जेपी नड्डा
जेपी नड्डा Social Media

कांग्रेस ने हमेशा वोटबैंक की राजनीति की, आपस में लड़वाने का काम किया: जेपी नड्डा

गुजरात के चाणस्मा में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने विशाल जनसभा को संबोधित कर कहा, आज नए भारत की नींव रखने का काम हम सभी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कर रहे हैं।

गुजरात, भारत। गुजरात के चाणस्मा में आज भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा विशाल जनसभा में पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।

चाणस्मा में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- पाटण की पावन भूमि और मां नर्मदा को मेरा सादर प्रणाम। आज नए भारत की नींव रखने का काम हम सभी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कर रहे हैं। गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, दलित, आदिवासी, महिला... अगर इनको किसी ने आवाज दी है तो वो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने दी है।

कांग्रेस ने हमेशा वोटबैंक की राजनीति की, आपस में लड़वाने का काम किया। कांग्रेस नेताओं ने सिवाए अपने घरों को भरने के अलावा कभी कोई चिंता नहीं की, प्रदेश की... समाज की... आप लोगों की चिंता अगर किसी ने की है तो भारतीय जनता पार्टी ने की है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

  • देश के करोड़ों लोगों को इलाज के लिए 5 लाख रुपये का हेल्थ कवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने दिया। आज जिले-जिले में मेडिकल कॉलेज और जन औषधि केंद्र खोलने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सस्ता और अच्छा इलाज देने का काम किया है।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना में हमने 3 करोड़ 60 लाख मकान बनाए और गुजरात की बात करें तो यहां भी 15 लाख मकान बना कर दिए गए हैं। हमने किसानों की भी तकदीर बदलने का काम किया है और आज 11 करोड़ 78 लाख से अधिक किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये पहुंच रहे हैं।

  • जब मोदी जी देश को कोरोना वैक्सीन लगवा रहे थे तो कांग्रेस के नेता लोगों को बहकाने और बरगलाने का काम कर रहे थे। ये है इनका दोहरा चरित्र और दोहरी राजनीति।

  • आज हमारे 21-22 साल के बच्चों को मालूम ही नहीं है कि कर्फ्यू क्या होता है वरना गुजरात में साल के 365 में से 265 दिन दंगा-फसाद होते थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co